षड्यंत्र ऐसा जिसमें शामिल हुए 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

6 policemen involved in conspiracy suspended
षड्यंत्र ऐसा जिसमें शामिल हुए 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
षड्यंत्र ऐसा जिसमें शामिल हुए 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फर्जी हनी ट्रैप के किस्से तो अक्सर सुने जाते हैं, लेकिन यह एक अलग ही किस्सा है। बिजनेस व प्रोफेशन में स्पर्धा के चलते कोई किस तरह षड़यंत्रकारी बन जाता है, उसकी मिसाल है यह प्रकरण। नागपुर के फायर कालेज संचालक को महिला से अशोभनीय व्यवहार के मामले में फंसाने के प्रकरण का खुलासा हुआ है। पता चला है कि कॉलेज संचालक के पुराने दोस्त ने ही यह षड़यंत्र रचा था। पुराने मित्र ने न केवल अपनी बीवी को झूठ के खेल में मोहरा बनाया, बल्कि थानेदार स्तर के पुलिस अधिकारी को दलाल की भूमिका में साथ  लिया। जांच के बाद पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र जाधव सहित उसके 6 सहयोगियों को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया गया है। पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त कृष्णा प्रसाद ने सख्त तौर पर कहा है कि इस तरह पुलिस बे-जवाबदार होने लगे तो समाज कैसे चलेगा। 

क्या है मामला
फायर सेफ्टी कॉलेज नागपुर के संचालक सुशांत कुमार को 19 अक्टूबर 2020 को चिंचवड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने पुणे के डाक्टर की पत्नी को पहचान के नाते पुणे के एम्पायर स्टेट में मिलने बुलाया और उसका विनयभंग, मारपीट कर धमकी दी। सुशांत की सहयोगी 22 वर्षीया कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया था। उस पर आरोप था कि पुलिस थाने में हंगामा कर काम में बाधा डाली। सुशांत व उनकी सहयोगी कर्मचारी को येरवडा जेल में रखा गया था। 
हकीकत यह थी 
 

Created On :   26 Nov 2020 10:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story