शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किए गए 6 प्रस्ताव

6 resolutions passed in Shiv Senas national executive meeting
शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किए गए 6 प्रस्ताव
उद्धव ठाकरे को सर्वाधिकार शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित किए गए 6 प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारणी की शनिवार को हुई बैठक में बागी शिवसेना विधायको के खिलाफ कारवाई का अधिकार पार्टी ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को सौप दिया है। फिलहाल पार्टी ने बागी शिवसेना विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे सहित बागी सेना विधायकों के खिलाफ कार्रवाई से परहेज किया है। बैठक में  प्रस्ताव पारित कर बागियों के खिलाफ कार्रावाई करने को लेकर सभी फैसले लेने का अधिकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंप दिया है। बैठक में कुल 6 प्रस्ताव पारित किए गए।    समझा जा रहा था कि शनिवार को सेना भवन में हुई बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारणी में शिंदे सहित अन्य बागी विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पर फिलहाल पार्टी ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज किया है। शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ये प्रस्ताव पारित किए गए हैं। 


1.    शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे में विश्वास दर्शाते हुए ‘गद्दार’ पार्टी विधायकों की निंदा, बागियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सर्वाधिकार उद्धव ठाकरे को सौंपा गया।
2.    बतौर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कामकाज को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अभिनंदन प्रस्ताव 
3.    महाराष्ट्र में होने वाले स्थानिय निकाय चुनाव में शिवसेना की जीत का इंडा फहराने का संकल्प
4.    मुंबई शहर में हुए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व पालकमंत्री आदित्य ठाकरे का अभिनंदन प्रस्ताव पारित
5.    राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बाला साहेब के नाम इस्तेमाल शिवसेना के अलावा कोई और नहीं कर सकता।
6.    शिवसेना से बेईमानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के पास है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का इसका समर्थन करती है।   
 

Created On :   25 Jun 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story