- Home
- /
- मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी में 60...
मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी में 60 कोरोना संक्रमित , मनपा ने सील की इमारतें

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच मुंबई की एक हाउसिंग सोसाईटी में 60 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद मुंबई मनपा ने इस नवजीवन को-ओपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी को सील कर दिया है। इस सोसायटी में 18 इमारतें हैं। जिसमें से 17 रिहायशी हैं, जबकि एक इमारत में कार्यालय बने हैं। इस बारे में मुंबई मनपा के डी वार्ड के सहायक मनपा आयुक्त प्रशांत गायकवाड़ ने बताया कि पूरी सोसाइटी में 60 से ज्यादा मामले हैं। यहां कई गेट है।
लगातार लोगों का आना जाना लगा रहता हैं। रहवासी होम क्वारेटाईन से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते। इसलिए इस सोसायटी में एक इमारत को सील करने से काम नहीं होता। इसलिए पूरी सोसायटी को सील किया गया है। मुंबई में 18 जुलाई तक 691 इलाकों में 6 हजार इमारते सील की जा चुकी हैं। गौरतलब है कि 24 जुलाई 2020 को राज्यभर में 9615 कोरोना के मामले पाए गए हैं। इसी के साथ ही कोरोना बाधितों की संख्या राज्य भर में 3 लाख 57 हजार 117 पहुंच गई हैं। इसमें से 1 लाख 43 हजार कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। जबकि एक लाख 99 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक दिन में 5 हजार 714 मरीजों को छुट्टी दी गई हैं।
Created On :   25 July 2020 6:20 PM IST