बदली जाएगी नागपुर की 60 किमी की सीवर लाइन

60 km sewer line of Nagpur will be replaced
बदली जाएगी नागपुर की 60 किमी की सीवर लाइन
बदली जाएगी नागपुर की 60 किमी की सीवर लाइन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में उत्तर, मध्य और दक्षिण, तीन सीवरेज जोन तैयार किए गए हैं। तीनों जोन में अनेक स्थानों पर सीवर लाइन खराब है। नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर स्थायी उपाययोजना कर नागरिकों को राहत देने के लिए तैयार की गई सीवर लाइन व चेंबर दुरुस्ती और देखभाल काम के प्रकल्प तैयार किए गए हैं। प्रकल्प अंतर्गत तीनों सीवर जोन में मलनि:स्सारण व्यवस्था अंत तक सुव्यवस्थित और सुचारु होगी। जिस कारण प्रकल्प के क्रियान्वयन के लिए उक्त कामों की आवश्यक निविदा प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश मनपा स्थायी समिति सभापति पिंटू झलके ने दिए हैं। सीवरेज लाइन की समस्या को लेकर सोमवार को मनपा स्थायी समिति के सभापति झलके की अध्यक्षता में समिति गठित की गई। मनपा मुख्यालय में समिति की समीक्षा बैठक की गई। 

नक्शे तैयार करवाए जाएंगे : शहर के उत्तर (सतरंजीपुरा, आशी नगर, मंगलवारी), मध्य (धरमपेठ, गांधीबाग, लकड़गंज) और दक्षिण (लक्ष्मी नगर, हनुमान नगर, धंतोली, नेहरू नगर) तीनों जोन में वर्गवारी की गई। तीनों जोन में सीवर लाइन की दुरुस्ती व देखभाल कार्य अंतर्गत कुल 60 किमी की पाइप लाइन बदली जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अधीक्षक अभियंता श्वेता बैनर्जी ने बताया कि, तीनों जोन अंतर्गत काम मंजूरी के बाद विधिवत तीन स्वतंत्र निविदा बुलाई गई हैं। नियुक्त ठेकेदारों मार्फत मौजूदा और नये प्रस्तावित सीवर लाइन व चेंबर्स के संपूर्ण नक्शे तैयार करवाए जाएंगे। काम में एकरूपता के लिए ठेकेदारों को हर प्रभाग में 4 कामगार और एक सुपरवाइजर की टीम देना अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक जोन में कार्यकारी अभियंता के जरिये दैनिक मांग पत्र के अनुसार ठेकेदारों द्वारा प्रभाग अनुसार काम पूरे करवाना अनिवार्य रहेगा। झलके ने कहा कि, उक्त प्रकल्प शहर में नागरिकों को होने वाली सीवर लाइन की समस्या को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। प्रकल्प के क्रियान्वयन में अनेक दिक्कतें भी आएंगी। अनेक स्थानों पर सीवर लाइन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभी से शुरू करना आवश्यक है। इस दृष्टि से जोन स्तर पर कार्यवाही शुरू की जाए।
 

Created On :   15 Sep 2020 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story