तीर्थयात्रा स्थलों के विकास के लिए अब मिलेंगे 60 लाख रुपए

60 lakh rupees will now be available for the development of pilgrimage sites
तीर्थयात्रा स्थलों के विकास के लिए अब मिलेंगे 60 लाख रुपए
जिला परिषदों को मिलेगी निधि  तीर्थयात्रा स्थलों के विकास के लिए अब मिलेंगे 60 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने जिला नियोजन समिति के माध्यम से हर जिले में क वर्ग दर्जा प्राप्त तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए दी जाने वाली निधि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। इससे जिला परिषदों को तीर्थयात्रा स्थलों के विकास के लिए प्रति वर्ष 30 लाख के बजाय अब 60 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।  

बुधवार को राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) यह निधि उपलब्ध कराई जाएगी। तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए उपलब्ध कराई गई निधि अन्य किसी योजना पर खर्च नहीं की जा सकती। इसके पहले सरकार की ओर से साल 2012 ने जिला नियोजन समिति के माध्यम से तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए हर साल 30 लाख दिए जा रहे थे। 

Created On :   23 Feb 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story