स्कार्पियो से बरामद हुए 60 लाख रुपए, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों को

60 Lakhs Rupees seized from Scorpio going to Chatarpur from Sarbai
स्कार्पियो से बरामद हुए 60 लाख रुपए, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों को
स्कार्पियो से बरामद हुए 60 लाख रुपए, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों को

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सरबई से छतरपुर की तरफ एक नीले कलर की स्कार्पियो गाड़ी आ रही है जिसमें बडी मात्रा में रुपए रखे हुए है। मुखबिर से सूचना मिलने पर एसपी विनीत खन्ना ने तत्काल ही एक्शन लेते हुए महोबा रोड में घेराबंदी करवाई।  स्कार्पियो क्रमांक एमपी 16 सी 8759 जैसे ही मौके पर पहुुंची पुलिस ने कार को रुकवाकर तलाशी ली तो कार के अंदर से 60 लाख रुपए नकद बरामद हुए । 60 लाख रुपयों के अलावा स्कार्पियो में सवार तीन लोग जबलपुर निवासी अरविंद जैसवाल, महेश्वर निवासी अनिल सोलंकी और पंजाब निवासी शिवेंद्रर सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कार से जब्त हुए रुपए किसी डिजियाना कंपनी के है। बताया जा रहा है कि रुपए के बारे में कंपनी ने जिला निवार्चन अधिकारी को एक पत्र जारी कर सूचना दी है। हालांकि पुलिस ने जब्त किए गए रुपयों की  जांच के लिए इनकमटैक्स विभाग को सौप दिया है।

इनका रहा सहयोग-
रुपयों से भरे वाहन को पकडऩे में सीएसपी राजाराम साहू, कोतवाली टीआई संधीर चौधरी, एसआई प्रदीप शर्मा, एमएल मराबी, आरक्षक पंकज, अजीत की सराहनीय भूमिका रही। गौरतलब है कि छतरपुर जिले में वाहनों से पैसे जब्त किए जाने के चार मामले पिछले 20 दिनों में सामने आ चुके है। अब तक की यह सब से बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। व्वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो से 60 लाख रुपए जब्त किए गए है। वाहन में सवार लोगों ने पैसों के दस्तावेज पेश नहीं किए है। आगे की जांच और कार्रवाई के लिए मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौप दिया गया है।

विनीत खन्ना,एसपी मौके पर नहीं मिले दस्तावेज
पुलिस ने जब स्कार्पियो गाड़ी की जांच की तो गाड़ी के अंदर रखे एक बैग में नोटों की गडडियों रखी हुई थी।रुपयों को जब्त करने के बाद पुलिस ने वाहन में सवार लोगों से जब रुपयों के बारे में पूछताछ की तो वाहन में सवार लोग रुपयों  के बारे में जानकारी नहीं दे सके। इतना ही नहीं पुलिस ने जब रुपयों के बारे में उनसे दस्तावेज मांगे तो वाहन में सवार तीनों लोग रुपयों से संबधित किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं उपलब्ध करवा सके।

मामला आयकर के पास
कार से 60 लाख रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौप दिया है। इनकम टैक्स के अधिकारी रामचंद्र मौके पर पहुंच कर कार में सवार रहे तीनों युवक से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रहे है कि इतनी मात्रा में पैसे कहा से आए और कहा ले जाए जा रहे थे। विभाग के अधिकारियों को शंका है कि कही पैसों का उपयोग चुनाव के लिए तो नहीं किया जाता। इनकम टैक्स के साथ-साथ चुनाव की टीम भी मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है।

Created On :   23 Oct 2018 1:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story