मनपा स्कूल के 60 विद्यार्थियों को दी जाएगी "जेईई', "नीट' की कोचिंग

60 students of Manpa school to be given coaching for JEE, NEET
 मनपा स्कूल के 60 विद्यार्थियों को दी जाएगी "जेईई', "नीट' की कोचिंग
 मनपा स्कूल के 60 विद्यार्थियों को दी जाएगी "जेईई', "नीट' की कोचिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब शिक्षा क्षेत्र में भी गरीब विद्यार्थियों के लिए दो िनजी कोचिंग संस्थाएं आगे आई हैं। महापौर की पहल पर मनपा स्कूल के 60 विद्यार्थियों जेईई और नीट की नि:शुल्क कोचिंग देने की हामी भरी है। गरीबी के चलते मनपा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रतिभावान रहकर भी योग्य मार्गदर्शन के अभाव में पीछे रह जाते हैं। महापौर ने ऐसे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने की संकल्पना निजी कोचिंग क्लासेस के सामने रखी।

महापाैर की संकल्पना को प्रतिसाद देकर दो कोचिंग क्लासेस ने 30-30 विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग देने की जिम्मेदारी ली है। दसवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों में से कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा। दोनों कोचिंग क्लासेस 100-100 विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा लेकर सर्वाधिक अंक लेने वाले 30-30 विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए चुनेंगी। गरीब विद्यार्थियों के लिए आगे बढ़े कोचिंग क्लासेस संचालक पंकज अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल और राहुल राय का आभार माना।
 

Created On :   8 July 2020 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story