600 कि.मी. की दूरी तय कर लौटे 12 युवकों को घर में नहीं मिली इन्ट्री

600 km 12 youths returned after traveling distance did not get entry in the house
600 कि.मी. की दूरी तय कर लौटे 12 युवकों को घर में नहीं मिली इन्ट्री
600 कि.मी. की दूरी तय कर लौटे 12 युवकों को घर में नहीं मिली इन्ट्री

डिजिटल डेस्क, सिंरोचा/ एटापल्ली(गड़चिरोली) । जिले में बड़ी संख्या में ऐसे मजदूर हैं जो रोजगार की तलाश में तेलंगाना गए हुए थे। लॉकडाउन के बीच पैदल या जो संसाधन मिल रहे उससे वे अपने-अपने घर लौटने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन उनके संघर्ष के नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक मामला सिंरोजा तहसील में उजागर हुआ है जहां पर रात में अपने गांव की राह तलाश रहे मजदूर की करंट लगने से मृत्यु हो गई। इसी प्रकार एटापल्ली तहसील में तेलंगाना से 600 कि.मी. की दूरी तय कर अपने घर पहुंचे 12 मजदूरोंं को उनके परिजनों ने घर में प्रवेश ही नहीं दिया।

 तेलंगाना राज्य के महादेवपुर में अटके 35 मजदूर रात्रि के समय नदी क रास्ते पैदल ही अगेरी तहसील अंतर्गत ग्राम अंगारामपेठा आ रहे थे। सिरोंचा तहसील के ग्राम इंदिरा नगर के समीप नदी से सटा खेत पार करते समय अक्षय बच्चू कोड़ापे (22) को करंट लग गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बुधवार 29 अप्रैल की रात यह हादसा हुआ। हादसे के समय अक्षय की पत्नी भी उसके साथ थी। इसके अलावा एटापल्ली तहसील अंतर्गत ग्राम तांबडा, डोडी और तोडसा के करीब 12 युवक रोजगार के लिए तेलंगाना के आदिलाबाद गए हुए थे लॉकडाउन के कारण रोजगार छिन गया और उन पर भुखमरी की नौबत आ गई। इसी कारण सभी मजदूर करीब 5 दिन तक दिन-रात पैदल चलकर 600 कि.मी. की दूरी तय कर बुधवार 29 अप्रैल की रात एटापल्ली पहुंचे। वहां से अपने-अपने परिजनों को कॉल किया लेकिन उनके परिजनों ने जांच करवाए बगैर घर न लौटने की हिदायत दी। ऐसे में इन मजदूरों को रात सड़क पर गुजारनी पड़ी। सुबह यह मजदूर खुद ही तहसील प्रशासन के पास गए और क्वारंटाइन हो गए।

Created On :   30 April 2020 4:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story