- Home
- /
- सामाजिक समता सप्ताह पर आयोजित दौड़...
सामाजिक समता सप्ताह पर आयोजित दौड़ में शामिल हुए 600 विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सामाजिक समता सप्ताह के अवसर पर संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा समता दौड़ का आयोजन किया गया था। भव्य दौड़ में महाविद्यालय व विद्यापीठ के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों सहित लगभग 600 विद्यार्थी शामिल हुए। दौड के माध्यम से बाबासाहब के विचार और कार्य विद्यार्थियों तक पहुंचाने का विद्यापीठ का प्रयास सफल हुआ। भव्य दौड़ का शुभारंभ पंचवटी चौक स्थित डॉ. भाऊसाहब उपाख्य पंजाबराव देशमुख के पूर्णाकृति प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने हरि झंडी दिखाकर दौड की शुरुआत की। पंचवटी चौक से मार्गक्रमण करते हुए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक में पहुंचने पर बाबासाहब की प्रतिमा पर कुलगुरु के हाथों माल्यार्पण किया गया और दौड़ का समापन किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, प्राचार्य डाॅ. आर.एम. भिसे, डॉ. रवींद्र मुंद्रे, डॉ. नितिन कोली ने संबोधित किया। इस समय डॉ. संतोष बनसोड, डॉ. सुभाष गावंडे, डॉ. श्रीकांत पाटील, डॉ. अविनाश असनारे, डॉ. तनुजा राऊत, डॉ. दीपक लोखंडे, डॉ. अतुल पाटिल, डॉ. सुरेश जगताप, डॉ. प्रेमानंद तिड़के मौज्ूद थे।
Created On :   14 April 2022 3:40 PM IST