- Home
- /
- मेडिकल बोर्ड में बनाए गए ६२...
मेडिकल बोर्ड में बनाए गए ६२ दिव्यांग प्रमाण पत्र

डिजिटल डेस्क पन्ना। दिव्यांगजनों के चिकित्सीय, दिव्यांगता परीक्षण हेतु प्रत्येक मंगलवार को जिला मेडिकल दल द्वारा जिला पंचायत परिसर स्थित उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ने मेडिकल बोर्ड का आयोजन कर दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। इस मंगलवार दिनांक २२ नवम्बर २०२२ को आयोजित साप्ताहिक मेडिकल बोर्ड में दिव्यांग मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आलोक गुप्ता सहित बोर्ड के सदस्य डॉ. ओ.पी. मोर, डॉ. आर.के. ठाकुर, डॉ. डी.पी. प्रजापति, डॉ. जीतेन्द्र खरे एवं जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के विषय विशेषज्ञ के सहयोग से अस्थिबाधित श्रेणी के ४०, दृष्टिबाधित के ०७, श्रवणबाधित के ०७ एवं मानसिक दिव्यांगता के ०८ कुल ६२ दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र तैयार किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग अशोक कुमार चतुर्वेदी द्वारा दी गई है।
Created On :   25 Nov 2022 5:06 PM IST