- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 62nd Dhammachakra Pravartan Day on Dikshabhoomi nagpur maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: धम्म दीक्षा के लिए नागपुर के साथ दिल्ली-मुंबई और औरंगाबाद भी थे लिस्ट में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 18 अक्टूबर को दीक्षाभूमि पर 62वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाया जा रहा है । 62वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के माध्यम से एक बार फिर धम्म दीक्षा समारोह की यादें ताजा हो रही हैं। 14 अक्टूबर 1956 को दीक्षाभूमि पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा ली गई बुद्ध धम्म दीक्षा देश की सबसे बड़ी रक्त-विहिन क्रांति कहलाई। इस क्रांति को सलाम करने हर साल दीक्षाभूमि पर लाखों लोग जुटते हैं। इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं। इस क्रांति के लिए बाबासाहब को बड़े पैमाने पर तैयारी करनी पड़ी। अपने अनुयायी और समाज की मानसिकता बदलने के लिए बाबासाहब को कई चरणों पर संघर्ष करना पड़ा। वर्षों का संघर्ष और कई योजनाओं पर काम करना पड़ा। विशेष यह कि संविधान के निर्माता व भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने बौद्ध धम्म स्वीकारने की घोषणा की थी। किन्तु नागपुर में धम्म दीक्षा समारोह होगा, यह निश्चित नहीं था। समारोह के लिए बाबासाहब की सूची में दिल्ली, मुंबई, नागपुर और औरंगाबाद शहर शामिल थे। ऐसे में नागपुर ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की आैर उस पर नागपुर खरा भी उतरा।
धम्म दीक्षा के लिए जुटे 5 हजार भीमसैनिक
दीक्षा समारोह को सफल बनाने के लिए शहर के 5000 स्वयंसेवक और समता सैनिक दल के कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे थे। इसके लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई थी। दीक्षा विविध कार्यक्रम का प्रचार दूर-दराज तक करने और अन्य राज्यों से लोग धर्मांतरण के लिए इसके लिए हिंदी, मराठी व अंग्रेजी में सामूदायिक धर्मांतर शीर्षक अंतर्गत हैंडबिल, पोस्टर छापे गए थे। विशेषकर लोगों से सफेद परिधान पहनकर आने की अपील की गई थी। बस और रेलवे के समय-सारणी की जानकारी देने के लिए बड़े-बड़े पोस्टर जगह-जगह लगाये गए थे। लोगों की व्यवस्था के लिए शहर की सभी प्राइमरी स्कूलें आरक्षित कर रखी थी। दीक्षा लेने वालों का पंजीयन करने के लिए 36 रजिस्टर रखे गए थे।
24 मई 1956 को नागपुर में पहली बार बुद्ध जयंती
दीक्षा लेने के पहले 24 मई 1956 को नागपुर में पहली बार जोरशोर से बुध्द जयंती समारोह मनाया गया था। भव्य झांकी निकाली गई थी। जिसमें गौतम बुद्ध को बोधी वृक्ष के नीचे बैठा दृश्य दिखाया गया था। रैली में महिला, पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। पांच हजार से अधिक लोग इसमें शामिल हुए थे। दोपहर 3 बजे यह रैली कोठारी भवन, सीताबर्डी से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से घूमते हुए शाम 7 बजे मॉरिस कॉलेज के स्वतंत्र भवन के सामने समाप्त हुई थी। रैली में लोगों ने मोमबत्ती, अगरबत्ती और पंचशील ध्वज पकड़ रखा था। स्वतंत्र भवन के सामने स्थित मैदान में बड़ा पंडाल डाला गया था। जिसे रोशनाई से सजाया गया था। समाप्ति के दौरान भव्य सभा का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपी एंड बेरार के तत्कालीन श्रममंत्री दीनदयाल गुप्ता ने की थी।
इस अवसर पर प्रो. रामनाथन, रेवारामजी कवाडे, प्रिंसिपल चतुर्वेदी, प्रो. दीक्षित, बा.ना वैद्य उपस्थित थे। दूसरे दिन इस रैली को सभी प्रमुख अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। विशेष यह कि इन खबरों की कतरनों को फोटो सहित बुद्धदूत सोसायटी नागपुर के तत्कालीन कार्यवाह वामनराव गोडबोले ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को दिल्ली में ले जाकर दी थी। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के आंदोलन में नागपुर शहर का योगदान विषय पर पीएचडी कर चुके डॉ. कृष्णकांत डोंगरे अपनी किताब में बताते हैं कि शायद नागपुर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करना चाहता था। जिस कारण बुद्ध जयंती को दीक्षा समारोह के पहले बड़े जोश से मनाकर इस कार्य में खुद को अग्रसर बताया गया
ठीक सुबह 9 बजे ली दीक्षा
दीक्षा समारोह के लिए बाबासाहब, माईसाहब सविता आंबेडकर, सचिव नानकचंद रत्तू के साथ 11 अक्टूबर को नागपुर पहुंच गए थे। कार्यकर्ताओं ने इनके रहने की व्यवस्था शहर के प्रसिद्ध श्याम होटल में की थी। 11 से 14 अक्टूबर तक यहां अनेक बैठकों का दौर चला। अनेक योजनाएं बनीं। 14 अक्टूबर की सुबह ठीक दीक्षा समारोह से पहले बाबासाहब, माईसाहब और सचिव के साथ एक विशेष कार में बैठकर दीक्षाभूमि की ओर रवाना हो गए। कार सीधे स्टेप के पास रुकी। बाबासाहब कैसे पहुंचे, किसी को नहीं पहुंचे। इसके बाद ठीक 9 बजे बाबासाहब ने बौध्द धम्म की दीक्षा ली। इनके साथ लगभग 6 लाख लोगों ने धर्मांतरण किया। देश की यह सबसे बड़ी रक्त-विहिन क्रांति कहलाई।
वैक्सिन इंस्टिट्यूट बनी दीक्षाभूमि
बाबासाहब द्वारा नागपुर में दीक्षा लेने की घोषणा करने के बाद जगह की खोज शुरू हो गई। वामनराव गोडबोले व तत्कालीन उपमहापौर सदानंद फुलझेले दीक्षा विधि के लिए जगह ढूंढने जुट गए। दीक्षाभूमि, तब सीपी एंड बेरार की नजूल की जगह थी। वैक्सिन इंस्टिट्यूट ने यह जगह चारागाह के लिए आरक्षित रखी थी। दीक्षा समारोह के लिए सभी को यह जगह पसंद आई। तत्कालीन राजस्व मंत्री भगवंतराव मंडलोई से यह जगह देने का निवेदन किया गया। सरकार ने एक आदेश जारी कर 14 एकड़ भूमि दीक्षा समारोह के लिए दी। इसके बाद 28 सितंबर 1956 को सुबह 8 बजे लक्ष्मण झगुजी कवाडे के हाथों भूमिपूजन और पंडित रेवारामजी विठोबा कवाडे गुरुजी के हाथों पंचशील ध्वज फहराया गया था।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 138 अंक की गिरावट, निफ्टी 16,200 के करीब बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज (18 मई 2022, बुधवार) दलाल स्ट्रीट में तेजड़िये एवं मंदड़ियों के मध्य प्रभुत्व का भीषण संघर्ष देखने को मिला तथा इसके बीच देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों यानी कि 0.20 % की हानि के साथ 54208.53 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 19 अंक गिरावट के साथ 16240.30 के स्तर पर समाप्ति दी।
प्रारंभिक बढ़त गवां बैंक निफ्टी भी 138 अंक टूट 34163.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं स्माल कैप आधे प्रतिशत की आरंभिक बढ़त के पश्चात सतही बंद हुए। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी दोनों ने तेजी में क्रमशः एक एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी रियलिटी, निफ्टी पीएसई में क्रमशः 1.75% तथा 1.73 ℅ की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में प्रमुख बढ़त टाटा कन्ज़्यूमर, सिप्ला एवं अडानी पोर्ट में देखी गयी। पावर ग्रिड,बीपीसीएल एवं टेक महिंद्रा में प्रमुख गिरावट रही। दैनिक चार्ट में निफ्टी बियरिश कैंडल बना बंद हुआ।हालांकि पूरे दिन के दौरान निफ्टी 16200 के स्तर की रक्षा में सफल रहा।
कल साप्ताहिक कटान के दिन निफ्टी में तीव्र उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। ट्रेन्ड के विरुद्ध ट्रेड करना लघु अवधि के ट्रेडर्स के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। वॉल्यूम अध्ययन के आधार पर 16100 तथा 16100 तात्कालिक सपोर्ट हो सकते हैं। दैनिक समयावधि आधार में एमएसीडी तथा आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समय चक्र संभावना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि निफ्टी 27 मई तक अत्याधिक उतार चढ़ाव देख सकता है। बोलिंगर बैंड आने वाले दिनों में निफ्टी के 16650 स्तर के एक शक्तिशाली बाधा होने का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33400 एवं रेसिस्टेन्स 35000 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.63 अंक ऊपर 54549.10 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक ऊपर 16325.60 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ड्रैगन पैलेस में 17-18 को मनेगा धम्मचक्र महोत्सव, जुटेंगे देश-विदेश के बौद्ध उपासक
दैनिक भास्कर हिंदी: बौद्ध धम्म दीक्षा महोत्सव में राजनीतिक लोगों के जमावड़े पर लगे रोक, संगठनों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस : बाबासाहब ने सभी को दिया समता का अवसर
दैनिक भास्कर हिंदी: धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर दीक्षा भूमि में कार्यक्रम, 3 हजार अनुयायियों ने ली बौध धम्म दीक्षा
दैनिक भास्कर हिंदी: बौद्ध विहार के भ्रमण करने निकली धम्म रैली