65 हजार पेंशनरों को अगस्त में मिलेगी सौगात, मिलेगा एरियर

65 thousand pensioners will get gift in August, will get arrears
65 हजार पेंशनरों को अगस्त में मिलेगी सौगात, मिलेगा एरियर
65 हजार पेंशनरों को अगस्त में मिलेगी सौगात, मिलेगा एरियर

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राज्य सरकार के पेंशनरों के लिए खुशखबर है। सातवें वेतन आयोग के एरियर की दूसरी किस्त (हफ्ता) अगस्त में पेंशन के साथ मिलेगी। पेंशनरों के खाते में जुलाई की पेंशन 5 अगस्त तक बैंक में जमा हो जाएगी। नागपुर जिले में 65 हजार से ज्यादा पेंशनरों को यह तोहफा मिलेगा। 

पांच साल में पांच किस्त देने का निर्णय 
सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था और राज्य सरकार ने इस पर मार्च 2019 से अमल किया। 2016 से 2019 तक तीन साल का एरियर पांच किस्तों में देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया था। एरियर की पहली किस्त (हफ्ता) पेंशनरों को अप्रैल 2019 में मिली थी। हर साल एक किस्त यानी पांच साल में पांच किस्त देने का निर्णय लिया गया था।

कोरोना संक्रमण के कारण 2020 में दूसरी किस्त नहीं मिल पाई। राज्य सरकार ने दूसरी किस्त अगस्त 2021 में जारी करने का आदेश जारी किया। पेंशनरों को जुलाई की पेंशन के साथ ही एरियर की दूसरी किस्त मिल जाएगी। वरिष्ठ कोषागार अधिकारी अरविंद गोडे ने बताया कि पेंशनरों को जुलाई की पेंशन के साथ एरियर की दूसरी किस्त दी जाएगी। पेंशन व फैमिली पेंशन दोनों 5 अगस्त तक संबंधित बैंकों में जमा होगी। 
 

Created On :   31 July 2021 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story