मुंबई में आईसीयू से गायब हुए 67 साल के बुजुर्ग का 13 दिन से नहीं मिला कोई सुराग

67-year-old elderly person disappeared from ICU in Mumbai for 13 days
मुंबई में आईसीयू से गायब हुए 67 साल के बुजुर्ग का 13 दिन से नहीं मिला कोई सुराग
मुंबई में आईसीयू से गायब हुए 67 साल के बुजुर्ग का 13 दिन से नहीं मिला कोई सुराग

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महानगर के केईएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक कोरोना संक्रमित 67 वर्षीय बुजुर्ग पिछले 13 दिन से लापता है। अस्पताल प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलीं तो रिश्तेदारों ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। परिवार वालों के मुताबिक अब अस्पताल की ओर से उन्हें बुलाकर अनजान लोगों के शव दिखाए जा रहे हैं।  भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मामले में मुंबई महानगर पालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर मदद की अपील की है।

मुंबई के  कालाचौकी इलाके में रहने वाले सुधाकर खाडे को 14 मई को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में साफ हुआ कि वह कोरोना संक्रमित हैं।  18 मई को खाडे के दामाद अंकुश जाधव को अस्पताल की ओर से फोन करके बताया गया कि खाडे को गहन चिकित्सा कक्ष(आईसीयू)  में दाखिल किया जा रहा है। लेकिन अगले दिन सुबह जाधव ने जब फोन कर अपने ससुर का हालचाल जानने की कोशिश की तो उन्हें बताया गया खाडे का पता नहीं चल रहा है। बाद में परिवार वालों ने अस्पताल में जाकर पता लगाने की कोशिश की।  उन्हें मृतकों के शव दिखाए जाने लगे। लेकिन कोई भी शव खाडे का नहीं था। काफी कोशिशों के बाद भी जब खाडे का पता नहीं चला तो जाधव ने 25 मई को भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत की। हालांकि अभी तक पुलिस या अस्पताल प्रशासन खाडे के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाया है। 

Created On :   1 Jun 2020 6:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story