- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 67.32 in Nagpur city and 46% in rural vaccinations
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर में 67.32 और ग्रामीण में 46% टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में टीकाकरण के पहले फेज के साथ दूसरा फेज भी शुरू है। बुधवार तक 37 हजार स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर को पहला डोज दिया जा चुका है। बुधवार को जिले में 1504 लोगों को पहला और 509 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। जिले में 35 केंद्रों पर 3500 में से 2013 लोगों को यानि 57.52 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। पहले चरण में स्वास्थकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया गया है। बुधवार को शहर के 19 केंद्रों पर 1094 लोगों को पहला और 185 को दूसरा इस तरह शहर में 1900 में से 1279 लोगों को टीका लगाया गया। शहर में 67.32 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। इसमें 705 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं। ग्रामीण भाग में 13 केंद्रों पर 410 लोगों को पहला और 324 लोगाें को दूसरा इस तरह कुल 734 लोगों को टीका लगाया गया। ग्रामीण में 46 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। इसमें 311 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना : नागपुर में 596 संक्रमित, जानिए - विदर्भ के ताजा हालात
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 160 ग्रीन जिम बनाने 11.12 करोड़ मिले, एक भी नहीं बने
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर में 43 और ग्रामीण में 24 प्रतिशत वैक्सीनेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : 7 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, 5 लाख जुर्माना
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : चौथी मंजिल से कूदा मनोराेगी, मौत