- Home
- /
- मनपा के 7 कोविड-19 अस्पताल बंद ,...
मनपा के 7 कोविड-19 अस्पताल बंद , मरीजों को किया जा रहा स्थानांतरित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के मरीजाें की संख्या घटने के साथ ही मनपा द्वारा शहर में शुरू 7 कोविड अस्पतालों को बंद कर दिया गया है। इनमें डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पांचपावली पुलिस क्वार्टर, पांचपावली मैटर्निटी होम, आयुष अस्पताल सदर, मनपा अस्पताल के. टी. नगर, आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा, रेलवे का आइसोलेशन कोच व पक्वासा अस्पताल शामिल हैं।
शहर के दूसरे अस्पतालों में भेजे गए मरीज
वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर शहर में शुरू उन कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल को बंद करने के लिए कहा है, जिनमें कोराना मरीजों की संख्या 50% से भी कम रह गई है। इन मरीजों को अन्य कोविड-19 अस्पतालों में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इन अस्पतालों में ठेके पर नियुक्त चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों को भी कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के तहत बंद कोविड-19 अस्पतालों से मरीजों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कार्यमुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारी
शहर भर में शुरू वैक्सीनेशन सेंटर पर ठेके पर तैनात किए गए चिकित्सकों व कर्मचारियों को भी कार्यमुक्त कर दिया गया है। मनपा प्रशासन के इस आदेश के बाद शहर के अनेक वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिए गए हैं। इससे वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों से कोरोना वैक्सीन की शहर में किल्लत बनी हुई है। इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर नियुक्त कर्मचारियों की संख्या कम कर, इन्हें दिए जाने वाले मानधन में कटौती के लिए भी मनपा द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
Created On :   5 July 2021 3:59 PM IST