- Home
- /
- चाइल्ड कोविड केयर सेंटर के लिए...
चाइल्ड कोविड केयर सेंटर के लिए चाहिए 7 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस लहर से बच्चों को अधिक खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए 13 तहसीलों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुधार की योजना है। इन केंद्रों पर 10 बेड वाले चाइल्ड कोविड केयर सेंटर शुरू किए जाएंगे। इन सेंटरों पर दवाएं, मनुष्य बल व अन्य जरूरी संसाधन के लिए 7 करोड़ रुपए की आवश्यकता है। जिला परिषद ने इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा है।
एक केंद्र पर 50 लाख का खर्च
तीसरी लहर के दौरान 2 से 18 साल के बच्चों का सर्वाधिक खतरा है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को इस प्रकोप से दूर रखने के लिए कुछ दिन पहले मत्री सुनील केदार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार करने को कहा था। हाल ही में पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने भी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर वहां के स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों की आवश्यकतानुसार प्रस्ताव देने को कहा था। इसके बाद जिला परिषद ने प्रत्येक केंद्र को दवा, मनुष्यबल व आवश्यक संसाधन पर 50 लाख रुपए खर्च का अनुमान लगाया है। इसके लिए एक टॉस्क फोर्स तैयार की गई है।
130 बेड की होगी व्यवस्था
जिले में 13 तहसीलें हैं। यहां एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। इन स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 बेड के चाइल्ड कोविड केयर सेंटर तैयार किए जाने हैं। कुल 130 बेड की व्यवस्था की जानी है। इसके अलावा कुछ अस्पतालों में भी बेड की व्यवस्था करनी है। इसके लिए कुल 7 करोड़ रुपए अनुमानित खर्च आने वाला है। बड़ा खर्च होने के कारण जिप यह खर्च नहीं कर सकती। इस कारण जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं कोरोना और म्यूकर माइकोसिस से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 13 तहसीलों के लिए 26 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना, म्यूकर माइकोसिस व टीकाकरण के लाभ के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
Created On :   1 Jun 2021 3:47 PM IST