- Home
- /
- विदिशा में ब्राउन शुगर से 7 की मौत,...
विदिशा में ब्राउन शुगर से 7 की मौत, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने विदिशा जिले के तहसील मुख्यालय लटेरी पर ब्राउन शुगर के नशे से पिछले 15 दिनों के दौरान 7 लोगों की मौत हो जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक विदिशा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक से जानना चाहा है कि घटना के मद्देनजर पुलिस ने इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि लटेरी में करीब 50 लोग बुरी तरह इस नशे की गिरफ्त में हैं। घटना के विरोध में पिछले सोमवार को लोग सड़कों पर उतर आए थे। इसके साथ ही आयोग ने श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर के ग्राम दोर्द में ढाई हजार से ज्यादा लोगों के बीमार हो जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने घटना के मद्देनजर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने 5400 आबादी वाले दोर्द गांव में 2700 लोगों के बीमार हो जाने की घटना पर चिंता जाहिर की है। हालांकि कलेक्टर श्योपुर ने कहा है कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है तथा गंभीर लोगों का इलाज जिला मुख्यालय पर कराया जाएगा।
वहीं आयोग ने मुलताई के इंदिरा गांधी तथा नेहरू वार्ड के करीब एक दर्जन मकानों में बारिश के दौरान करंट फैलने की घटना पर संज्ञान लेते हुए कार्यपालन यंत्री, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से रिपोर्ट तलब की है। वार्ड के वाशिंदों ने बताया गया है कि कुछ मकानों के उपर 11 केवी लाइन के तार झूल रहे हैं जिनसे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
Created On :   30 Aug 2017 3:22 PM IST