- Home
- /
- डकैती की योजना बना रहे थे 7...
डकैती की योजना बना रहे थे 7 अन्तर्राज्जीय डकैत, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। थाना बरेला क्षेत्र से रविवार की रात विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने 7 अन्तर्राज्जीय डकैत गिरफ्तार किए हैं। पुलिस इन सभी को जमुनिया मोड के पास जैन स्टोन क्रेशर के खंडहर हो चले मकान से गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश पिपरिया गांव में लूट/डकैती की योजना बना रहे थे। इस सूचना से तत्काल थाना प्रभारी बरेला द्वारा एसपी जबलपुर शशिकांत शुक्ला को अवगत कराया गया।
एसपी जबलपुर द्वारा एएसपी शहर (दक्षिण) संजीव उईके, एवं एएसपी अपराध संदीप मिश्रा को तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी जबलपुर के मार्ग दर्शन में गठित की गई तीन टीमों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये गए स्थान निवास रोड पर जमुनिया रोड जैन स्टोन क्रेशर के मकान के अंदर दबिश दी गई, तो मकान के अंदर बैठे सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर तीनों टीमो के द्वारा 7 बदमाशों को पकड़ा गया।
एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, पकड़े गए सातों बदमाशो ने पूछताछ पर ग्राम पिपरिया निवास में डकैती डालने के उद्देश्य से एकत्रित होना बताया। डकैती करने के प्रयोजन से अवैध हथियारों सहित एकत्र होकर डकैती करने की योजना बनाते हुए सातों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना बरेला में सभी के आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर अन्तर्राज्जीय डकैत है, जिनके विरूद्ध मध्यप्रदेश के साथ साथ उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में कई मामले दर्ज है। मौके से फरार आरोपी पप्पू उर्फ शिव नारायण सोनी अपने साथी गिरोह के 5 सदस्यो सहित वर्ष 2015 में थाना कटंगी जिला जबलपुर में डकैती के प्रकरण में एवं थाना बरेला के नकबजनी के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि 9/10 जनवरी 2018 की दरम्यिानी रात धनपुरी निवासी सराफा व्यापारी राममनोहर सोनी की मृत्यु हो गई थी, शव को अंतिम संस्कार हेतु उनके गृह निवास स्थान ग्राम पडवार परिजनों द्वारा ले जाया गया था, एवं धनपुरी के मकान में ताला लगा दिया गया था। 10/11 जनवरी 2018 की दरम्यिानी रात्रि में उक्त सूने मकान में लगे ताले के कुंदे तोडकर मकान के अंदर से लगभग 50 किलो चांदी एवं 300 ग्राम सोने के जेवरात नगदी सहित लगभग 25 लाख रुपए कीमती जेवर चोरी होने की घटना हुई थी। रिपोर्ट पर थाना बरेला में अपराध 17/18 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों ने सघन पूछताछ पर उक्त चोरी की घटना कारित करना कबूल किए है, जिसमें भी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी -
1-लालाराम पिता रामस्वरूप यादव उम्र 38 वर्ष निवासी उगौरा थाना सेंदरी जिला टीेकमगढ़
2-बाबूलाल शर्मा पिता उमराव उम्र 40 वर्ष निवासी किसारी मोहल्ला बरेला
3-अर्जुन पिता कालूराम बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी छत्तरपुर बरेला
4-दीनदयाल पिता सीताराम जोगी उम्र 43 वर्ष निवासी उगौरा थाना सेंदरी जिला टीकमगढ
5-भारत सिंह पिता मुन्नालाल रजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी टेाडी फतेहपुर जिला झांसी उ.प्र.
6-भूरा उर्फ सुखमेंन पिता देवा गौड उम्र 22 वर्ष निवासी जरहानेश्वर थाना मेंहदबानी जिला डिण्डोरी
7-छुन्नीलाल पिता फुदल सिंह गौड उम्र 39 वर्ष निवासी मसूर घुघरी थाना निवास जिला मण्डल
फरार आरोपी - पप्पू सोनी उर्फ शिवनारायण पिता लक्ष्मी नारायण सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी ई, जेडीए कालोनी झांसी
जप्त सामाग्री-
- 1-दो देशी कट्टे 315 बोर के एवं 6 नग जिंदा कारतूस
- 2-एक देशी कट्टा 12 बोर का एवं 6 नग जिंदा कारतूस
- 3-एक एयरगन पिस्टल
- 4- चार बटनदार चाकू
- 5- एक चॉबी का गुच्छा जिसमें दो नग कार की चाबियां है।
- 6- एक हुण्डिई एशेन्ट कार एमपी 20 सीसी 6231, जिसके अंदर रखी 2 टार्ज, 1 गैस सिलेण्डर, 1 गैस कटर, 2 गैस सिलेण्डर के पाईप, एक गैस रेग्यूलेटर, 2 बंडल वायर, 4 नग सब्बल, 1 वायर कटर , 7 नमकीन बिस्किट आदि खाद्य सामाग्री के पैकिट।
- 7- थाना बरेला के अपराध 17/18 धारा 457,380 भादवि में चोरी गए मशरूका में से दो चांदी के करधन, 2 जोड़ी पायल, 2 जोड पायजेब, 1 जोड कडा, 1 अंगूठी, 1 बिछिया कीमती 50 हजार रुपए का एवं नगदी 41 हजार रुपए तथा चोरी किए हुए जेवर की बिक्री से प्राप्त रकम से खरीदी हुई एक बाइक कीमती 60 हजार रुपए की।
कार्रवाई करने वाली टीम- थाना प्रभारी बरेला श्रीमति प्रतीक्षा मार्केा, उप निरीक्षक विजय बारंगे, लखन चैधरी, पीएसआई मुनेश लाल कोल, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र झारिया, राजेन्द्र गुप्ता, मनोज झारिया, अश्वनी पाण्डे, देवेन्द्र सेन, सनीराम , महिला आरक्षक सुधा जंघेला, थाना प्रभारी गोराबाजार, देवेन्द्र प्रताप सिंह चैहान, आरक्षक रवि शंकर , चैकी प्रभारी गौर उनि सहदेव राम साहू, आरक्षक राजेश गौतम, नगर एसपी कैंट कार्यालय के सउनि रामचंद्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक हसीब, क्रांईम ब्रांच के सउनि अमरीश पाण्डे, प्रधान आरक्षक के.के. पाण्डे, विजय शुक्ला, फिरोज खान, मृदुलेश शर्मा, राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक मुकेश, नितिन मिश्रा, अनिल शर्मा, राजेश केवट, शैलेन्द्र, अरूण व्यास, अजीत पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
एसपी जबलपुर ने टीम को नगद 10 हजार रुपए के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   29 Jan 2018 11:35 PM IST