पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

7 Naxals including 5 women killed in an encounter between security forces
पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

डिजिटल डेस्क, गडचिरोली। लाल आतंक को खत्म करने के लिए पुलिस ने काफी दिनों से सर्चिंग ऑपरेशन चला रखा है। इसी के तहत बुधवार सुबह पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को ढेर करने में सफलता हासिल की है। मारे गए नक्सलियों में 5 महिला नक्सली भी शामिल है। बता दें कि पिछले कुछ माह से नक्सली निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे थे इस कार्रवाई से जबर्दस्त झटका लगा है।

जंगल में चल रहे थे नक्सली कैंप 

बताया जा रहा है किसिरोंचा के पास  झिंगानुर उपपुलिस थानांतर्गत कल्लेड जंगल में नक्सलियों का कैंप शुरू होने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही C-60 कमांडर मोतीराम मड़ावी के नेतृत्व में टीम अलर्ट हो गई और कार्रवाई के लिए निकल पड़ी। इस बीच सुबह नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब देते हुए एक-एक कर 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया। सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मरने वालों में 5 महिला नक्सली और दो पुरुष हैं। इनके पास से बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।  घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर भेजा गया है। शव पुलिस मुख्यालय में लाने की तैयारी भी जारी है। मरने वाले में नक्सलियों के वरिष्ठ कमांडर होने का अंदेशा पुलिस को है। 

एडीजी और आईजी का मार्गदर्शन का असर
गौरतलब  है कि एडीजी और आईजी ने गड़चिरोली में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया था। अतिरिक्त पुलिस महासंचालक डी.कनकरत्नम व पुलिस महानिरीक्षक शरद शेलार ने क्षेत्र का निरीक्षण कर बारीकियों पर नजर रखी और अपनी टीम का मार्गदर्शन किया। आज उनके मार्गदर्शन से ही 7 नक्सलियों का खात्मा करने में सफलता मिली है। 

नक्सलियों ने मचा रखा था आतंक , 5 निर्दोषों की हत्या, 2 जवान हुए शहीद  
बता दें 2 दिसंबर से नक्सलियों के पीपल्स लिबरेशन गुर्रिला आर्मी का 17 वां  स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके पूर्व नक्सलियों ने 5 निर्दोष लोगों की हत्या की थी। इसके अलावा कोटगुल में विस्फोट किए गए जिसमें हवलदार सुरेश गावडे व टवे के जंगल में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान मंजुनाथ शिवलिंगप्पा शहीद हुए।

Created On :   6 Dec 2017 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story