पुलिया पर जमा थी चिकनी मिट्‌टी, चक्के फिसले और नाले में जा गिरी बस, 7 यात्री घायल

7 passengers injured in buss accident at Yavatmal
पुलिया पर जमा थी चिकनी मिट्‌टी, चक्के फिसले और नाले में जा गिरी बस, 7 यात्री घायल
पुलिया पर जमा थी चिकनी मिट्‌टी, चक्के फिसले और नाले में जा गिरी बस, 7 यात्री घायल

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। आर्णी से पहुर आ रही बस तड़के पौने सात बजे हादसे का शिकार हो गई। म्हसोला के बीच पुलिया पर गिली मीट्टी होने से बस स्लिप होकर नाले में जा गिरी। इससे बस ड्राइवर सहत 7 यात्री घायल हो गए। कल रात बस क्र MH-06-S- 8938 पहुर में रुकने के बाद रवाना हुए थी। सात यात्री बस में बैठे। ड्राइवर विनोद राठोड बस चला रहे थे। म्हसोला के बीच नाला पड़ता है। जिस पर मिट्टी जमा थी, देर रात ज्यादा बारिश होने से कीचड़ हो गया। इस वजह से बस जैसे ही वहां से निकलने रही थी। हादसे का शिकार हो गई।

चिकनी मिट्टी पर फिसला टायर
बस के टायर चिकनी मिट्टी पर फिसलने लगे। अनियंत्रित बस नाले में जा गिरी। नाले में ज्यादा पानी न होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई। बस में सवार यात्रियों की जान बच गई। यात्रियों में स्नेहलता मधुकर पेटकर वय, उम्र 73 साल, जय प्रविण पेटकर वय, उम्र 20 साल, कार्तिक संजय पेटकर वय, उम्र 17 साल, क्रिश अविनाश पेटकर, उम्र 10 साल, केशव बापूराव उके, उम्र 40 साल एवं उनकी पत्नी जिनकी उम्र 35 साल सहित 4 साल का बेटा शामिल थे। हादसे में ड्राईवर को मामूली चोंटे आई । लेकिन स्नेहलता मधुकर पेटकर की कमर सहित हाथ में ज्यादा चोट लगी, इस कारण उन्हें ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। दुर्घटना की जानकारी आर्णि बस स्टैंड के कर्मचारियों को दी गई। इसके बाद 11.30 बजे परिवहन महामंडल यवतमाल वाभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने मामले की जांच पडताल की।

गांववालों ने की मदद
घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए ग्रामवासियों ने मदद की। बताया जा रहा है कि पुलिया पर पिछले दिनो बाढ़ जैसे हालात बने थे। जिससे वहां मिट्टी जमा हो गयी थी। लेकिन वहां से मिट्टी नहीं निकाली गई। जिसके के कारण जब ज्यादा बारिश हुए तो भयंकर कीचड़ हो गया। जिससे बस हादसे का शिकार हो गई। 

Created On :   26 Aug 2018 9:40 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story