गड़चिरोली में बनेंगे 7 हजार 362 घरकुल

7 thousand 362 houses will be built in Gadchiroli
गड़चिरोली में बनेंगे 7 हजार 362 घरकुल
गरीबों का सपना होगा साकार गड़चिरोली में बनेंगे 7 हजार 362 घरकुल

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। केंद्र पुरस्कृत प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य पुरस्कृत आवास योजनाओं को गति देने के लिए राज्य में महाआवास योजना क्रियान्वित की गयी है। इस योजना के तहत वर्ष 2021-22 में गड़चिरोली जिले के लिए 7 हजार 362 घरकुलों को मंजूरी प्रदान की गयी है। यह घरकुल जरूरमंदों को दिलाने के लिए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में जिला प्रशासन के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली। इस बैठक के दौरान उन्हांेने इस याेजना का क्रियान्वयन प्रभावशाली रूप से करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। 

बैठक में जिलाधिकारी संजय मीणा, मुख्य कार्यकारी अिधकारी कुमार आशीर्वाद, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के प्रकल्प संचालक राजेंद्र भुयार, आरमोरी के गुट विकास अधिकारी चेतन हिवंज, डीआरडीए के सोमेश पंधरे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। इस समय अपने संबोधन में पालकमंत्री शिंदे ने कहा कि, आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में आज भी कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें जीवनयापन करने के लिए छत नहीं है। ग्राम पंचायत स्तर पर इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। घरकुल के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची भी तैयार कर ली गयी है। अब केवल लाभार्थियों को घरकुल का वितरण करना शेष है। इस कार्य को गति प्रदान कर जरूरतमंद लोगों को यथाशीघ्र घरकुल देने का आदेश भी उन्हांेने इस समय दिया। आगामी 2022 तक जरूरतमंद सभी लोगों को घरकुल योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य भी इस दौरान रखा गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी संजय मीणा ने गड़चिरोली जिले की स्थिति और आवास योजना के क्रियान्वयन के बारे में पालकमंत्री शिंदे को जानकारी दी। साथ ही महाआवास योजना के तहत सभी यंत्रणा प्रभावी रूप से कार्य करने की जानकारी भी उन्होंने दी। 

Created On :   9 Dec 2021 9:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story