- Home
- /
- नागपुर में 70 बालक है हृदयरोग से...
नागपुर में 70 बालक है हृदयरोग से पीड़ित, 59 बालकों को जीवनदान, 11 को इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में 70 बालक हृदय रोग से पीड़ित हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बालकों की स्वास्थ्य जांच करने पर पीड़ित बालकों का आंकड़ा सामने आया है। इसमें 59 बालकों का ऑपरेशन कर उन्हें जीवनदान दिया गया है। 11 बालकों का ऑपरेशन मार्च तक होने की उम्मीद है।
चलाया जाता है अभियान
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शून्य से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालकों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाती है। हर वर्ष दो चरणों में बालक स्वास्थ्य जांच अभियान चलाकर विविध बीमारियों से पीड़ित बच्चों को खोजा जाता है। जांच में बीमारी से पीड़ित बालकों का ऑपरेशन तथा उपचार किया जाता है। चालू वर्ष में स्वास्थ्य जांच के दौरान 70 बालक हृदय रोग से पीड़ित मिले। 59 बालकों का ऑपरेशन कर 84.29 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है। जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय के माध्यम से हृदय रोग से पीड़ित बालकों का ऑपरेशन किया जाता है। शेष 11 बालकों के ऑपरेशन मार्च अंत तक किए जा सकते हैं। ऑपरेशन के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई जारी रहने की सूत्रों से जानकारी मिली है।
अन्य बीमारियों से 448 ग्रस्त
जिले में हृदय रोग के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से पीड़ित 448 बालक मिले हैं । इसमें से 438 के ऑपरेशन किए गए। अन्य बीमारियों में हर्निया, हाइड्रोसिल, कटे-फटे होंठ, हड्डी रोग, कान-नाक-गले की बीमारी, आंख आदि से पीड़ित बालक भी शामिल हैं। इनका भी इलाज करवाने के प्रयास जारी हैं।
जांच किए गए बालकों की संख्या (आंकड़े एक वर्ष के)
आंगनवाड़ी बालक की गई जांच
3399 2,44,653 23,0000
स्कूल बालक की गई जांच
2699 4,27,131 4,08,343
97% सफल ऑपरेशन
हृदय रोग पीड़ित 85 प्रतिशत और अन्य बीमारियों से पीड़ित 97 प्रतिशत बालकों के ऑपरेशन सफलता पूर्वक किए गए हैं। अन्य बालकों की कागजी कार्यवाही जारी है। जल्द ही उनके भी ऑपरेशन कर बीमारियों से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
-डॉ. देवेंद्र पातुरकर, जिला शल्य चिकित्सक
Created On :   2 March 2019 2:15 PM IST