फ्रेंडशिप क्लब के चक्कर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने गंवाए 57 लाख रुपए

70 year old man lost 57 lakh rupees in friendship club affair
फ्रेंडशिप क्लब के चक्कर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने गंवाए 57 लाख रुपए
अश्लील बातों में फंसाया फ्रेंडशिप क्लब के चक्कर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने गंवाए 57 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ्रेंडशिप क्लब के चक्कर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने साइबर ठगों के हाथ में फंसकर 57 लाख रुपए से ज्यादा गंवा दिए । गिरोह ने पहले बुजुर्ग को महिला के जरिए अश्लील बातचीत कर अपने जाल में फंसाया। इसके बाद गिरोह के ही एक सदस्य ने खुद को नागपुर पुलिस का अधिकारी बताकर बुजुर्ग से जबरन वसूली शुरू कर दी। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

बुजुर्ग शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वे एक निजी कंपनी में काम करते थे और सेवानिवृत्त होने के बाद मुंबई में अकेले रहते हैं। 15 मार्च को उनके मोबाइल पर एसएमएस आया जिसमें फ्रेंडशिप क्लब की सदस्यता लेने पर आसपास के दोस्ती के इच्छुक लोगों से मिलाने की बात लिखी गई थी। शिकायतकर्ता ने संदेश नजरअंदाज कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वे सिर्फ 3 हजार रुपए में फ्रेंडशिप क्लब की सदस्यता ले सकते हैं। सदस्यता लेने के बाद व्यक्ति ने फिर फोन किया और कांफ्रेंस कॉल के जरिए बुजुर्ग की बात एक महिला से कराई। महिला ने बुजुर्ग से नजदीकी रिश्ता बढ़ाने की बात कही और कहा कि वह उन्हें मसाज भी दे सकती है। महिला की अश्लील बातों से डर कर बुजुर्ग ने फोन काट दिया।

आरोपी ने बुजुर्ग की बात दूसरी महिला से कराने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और फ्रेंडशिप क्लब की सदस्यता रद्द करने को कहा लेकिन आरोपी ने सदस्यता रद्द करने के लिए 9 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद 31 मार्च को बुजुर्ग को एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह नागपुर पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर है। उसने कहा कि फ्रेंडशिपक्लब से जुड़ी एक महिला ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला रफा दफा करना है तो 97 हजार रुपए देने होंगे। बुजुर्ग ने ट्रू कॉलर और ह्वाट्सएप पर लगी तस्वीर देखी तो वहां वर्दी पहने एक व्यक्ति की तस्वीर लगी थी। डरे हुए बुजुर्ग ने पैसे का भुगतान कर दिया। इसके बाद डराकर वसूली का सिलसिला शुरू हो गया। बुजुर्ग से ठगों ने धीरे-धीरे 57 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए। शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 
 
 

Created On :   10 Jun 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story