- Home
- /
- सड़क पर उतरी 70 साल पुरानी हसीनाएं,...
सड़क पर उतरी 70 साल पुरानी हसीनाएं, नेत्रहीन नेविगेटर्स विंटेज कार चालकों को बता रहे थे रास्ता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विंटेज कार और बाइक का खुमार एक बार फिर उपराजधानी नागपुर में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मौका था, विंटेज कार रैली के आयोजन का, जिसमें एक से बढ़कर एक विंटेज कार और बाइक प्रदर्शित की गईं। कार और बाइक प्रेमियों को 1942, 1947 और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चलने वाली कारें देखने को मिली। पीटी ग्राउंड से शुरू रैली भारतीय सेना की उत्तर महाराष्ट्र और उप गुजरात की कमांड और सेंट्रल इंडिया विंटेज ऑटोमेटिव एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले रखी गई थी। जिसमें 40 विंटेज कारे और लगभग 20 मोटर बाइक शामिल थीं।
हालांकि रैली में आकर्षण का केंद्र नेत्रहीन नेविगेटर थे। जो हर कार में नेविगेटर के रूप में बैठे थें। वो ब्रेल लिपी में लिखा गया रोड मेप पढ़ाकर ड्राईवर को रास्ता दिखा रहे थे। ये 25 विद्यार्थी ब्लाइंड बॉयज स्कूल से थे। सभी विद्यार्थी इस रैली को लेकर काफी उत्साहित थे। स्टूडेंट सोनम देहरिया और अक्षय बातुलवोर ने बताया कि वो पहली बार इस तरह की कार रैली में भाग ले रहें है। उन पर रैली के रूट बताने कि जिम्मेदारी था, जिसकी कोई प्रक्टिस भी नहीं की गई थी। इन कारों में रोल्स राॅयल, बेंटले, कैडिलाक, शेवरोलेट, आस्टिन और मोटर बाइक में हार्ले डेविडसन, यामाहा, नार्टन के माॅडल भी थें। मेजर जनरल राजेश कुमार कुंद्रा वीएस ने फ्लेग ऑफ कर इसकी शुरुआत की थी।
1922 के माडल की हार्ले डेविडसन
वहां एक मोटर बाइक ऐसी भी थी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। पेट्रोल से चलने वाली डबल सिलेंडर 1922 माॅडल की हार्ले डेविडसन व्यापारी राजेश गुप्ता की थी । गुप्ता परिवार चार पीढ़ियों से विरासत के रूप में इसका मेंटेनेंस कर रही है।
1957 की विलीज़ जीप
रैली में विलीज़ जीप भी मौजूद थी। जो अब भी बिल्कुल नई कार जैसी दिखती है। कार के मालिक आंनद परचोरे ने बताया कि उन्हें विंटेज कार का शौंक है और यह वीलीज़ जीप 1957 का माॅडल है। यह एक ऐतिहासिक कार है, जो द्वितीय विश्व युद्ध में चली थी। इसलिए बेहद खास है।
एकता के उद्देश्य से रैली
रैली में एक कार ऐसी भी नजर आई जिस पर देश का तिरंगा लहरा रहा था। यह जीप जगतार सिंह की विलीक्स के 1946 के माॅडल की थी। इसमें 95 प्रतिशत पार्टस ओरीजनल थे। इस जीप में हर धर्म समुदाय का एक-एक व्यक्ति बैठा था, जो एकता का संदेश दे रहा था।
कैसे रखा जाए मैंटेन?
व्हीकल्स को अगर चुस्त और नए जैसा बनाए रखना है, तो उनके बारे में जानना जरूरी है। कार प्रेमी राजेश गुप्ता ने बताया कि यह निर्जिव वस्तु है, लेकिन उसकी जरूरत को समझना पड़ता है। एक जगह रखने से भी यह खराब होती है। इसे समय समय पर चला कर देखना होता है कि इसमें क्या समस्या है। और ज्यादातर कोशिश करनी चाहिए कि बदलने की बजाय ओरिजनल पार्टस कों सुरक्षित रखा जाए।
Created On :   9 Dec 2018 7:01 PM IST