- Home
- /
- 700 पुलिसकर्मी कराएंगे निकाय चुनाव,...
700 पुलिसकर्मी कराएंगे निकाय चुनाव, दूसरे जिलों से आएंगी दो कंपनियां

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। निकाय चुनावों को कराने के लिए जिले में 700 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा बनाए गए 50 संवेदनशील केंद्रों में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। दूसरे जिलों से दो कंपनियां छिंदवाड़ा आएंगी। जो हर्रई, सौंसर, पांढ़ुर्ना, मोहगांव हवेली सहित जामई दमुआ में होने वाले निकाय चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी।
निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद प्रशासन और पुलिस ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। 9 अगस्त को वोटिंग और 12 अगस्त को काउंटिंग होनी है। 24 जुलाई तक प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। प्रशासन ने भी आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मतदान केंद्रों में निरीक्षण से लेकर संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करना तेज कर दिया है।
पुलिस की तैयारियों के तहत 700 पुलिस कर्मचारियों को सभी छह निकायों में तैनात किया जाएगा। पुलिस के आला अधिकारियों ने अतिरिक्त बल की डिमांड भी शासन को भेज दी है। दो कंपनियां जिले के बाहर से छिंदवाड़ा आएंगी जो निकाय चुनावों के दौरान जिले मेंं तैनात रहेगी।
फैक्ट फाइल
- छह निकायों के 111 वार्डों में होंगे चुनाव
- प्रशासन ने 151 मतदान केंद्र बनाए हैं।
- 50 संवेदनशील केंद्रों को किया चिन्हित
- 1 लाख 4 हजार 87 मतदाता है निकायों में
इन्हें बनाया रिटर्निंग ऑफीसर
- पांढुर्ना राजेश शाही, एसडीएम छिंदवाड़ा
- दमुआ सुनीता खंडाईत,एसडीएम परासिया
- जुन्नारदेव रोशनलाल राय, एसडीएम जुन्नारदेव
- सौंसर देवकीनंदन सिंह, एसडीएम सौंसर
- हर्रई खेमचंद बोपचे, एसडीएम अमरवाड़ा
- मोहगांव देवेंद्र चौधरी, तहसीलदार छिंदवाड़ा
Created On :   16 July 2017 12:50 AM IST