ओटीपी बताते ही बैंक खाते से 72 हजार रुपए गायब

72 thousand rupees missing from bank account as soon as OTP is told
ओटीपी बताते ही बैंक खाते से 72 हजार रुपए गायब
फ्राड ओटीपी बताते ही बैंक खाते से 72 हजार रुपए गायब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक महिला बैंक खाताधारक को अज्ञात आरोपी ने झांसा देकर उससे ओटीपी हासिल कर उसके बैंक खाते से 72 हजार 817 रुपए आॅनलाइन ट्रांसफर कर उसे चपत लगा दी। इस मामले में बैंक खाताधारक महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं. 37 अंबिका नगर गो गैस पेट्रोल पंप के पास मानेवाड़ा रिंग रोड नागपुर निवासी स्वाति ललित रडके (35) ने हुड़केश्वर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। बैंक ने उन्हें क्रेडिट कार्ड दिया था। बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के बाद उन्होंने पिनकोड जनरेट नहीं किया था। स्वाति का मोबाइल नंबर क्रेडिट कार्ड से लिंक होने से उस पर मैसेज आता था। स्वाति को अज्ञात आरोपी ने फोन किया और कहा कि तुम्हारे इंश्योरेंस की रकम अब सालाना नहीं कटेगी। वह तीन माह में बैंक खाते से काटी जाएगी। अगर इसे कैंसल करना है तो एक ओटीपी मोबाइल पर आएगी। आरोपी ने इस ओटीपी को स्वाति को झांसा देकर हासिल कर लिया। स्वाति ने ओटीपी उस अज्ञात फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया। अोटीपी देते ही स्वाति के बैंक खाते से अज्ञात आरोपी ने  72, 817 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर उन्हें चपत लगा दी। 
 

Created On :   17 March 2022 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story