नागपुर जिले में 76.67 प्रतिशत टीकाकरण

76.67 percent vaccination in Nagpur district.
नागपुर जिले में 76.67 प्रतिशत टीकाकरण
नागपुर जिले में 76.67 प्रतिशत टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।  33 केंद्रों पर 3,300 में से 2,530 लोगों को यानी 76.67 लोगों को वैक्सीन दी गई। पहले फेज में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दी जा रही है। इसमें नागपुर महानगर पालिका और पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भी वैक्सीन दी गई। 

इंदिरा गांधी अस्पताल में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, उपायुक्त निर्भय जैन, मिलिंद मेश्राम, महेश मोरोणे, सहायक आयुक्त महेश धामेचा, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, शिक्षणाधिकारी  प्रीति मिश्रीकोटकर व अनेक स्वच्छता कर्मचारियों ने वैक्सीन ली। पांचपावली व इंदिरा गांधी अस्पताल में वैक्सीनेशन को अच्छा प्रतिसाद मिला। इस दौरान डॉ. संजय चिलकर, डॉ. विजय जोशी, डॉ. किम्मतकर, डॉ. शीलू गंटावार आदि उपस्थित रहे।

Created On :   6 Feb 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story