"मिशन कवच कुंडल' के पांच दिन में 78 हजार वैक्सीनेशन

78 thousand vaccinations in five days of Mission Kavach Kundal
"मिशन कवच कुंडल' के पांच दिन में 78 हजार वैक्सीनेशन
अभियान "मिशन कवच कुंडल' के पांच दिन में 78 हजार वैक्सीनेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वैक्सीनेशन को गति देने मिशन कवच कुंडल चलाया जा रहा है। 8 से 12 अक्टूबर तक इस अभियान में वैक्सीन के 78240 डोज लगाए गए, जिसमें पहले और दूसरे डोज का समावेश है।

मिशन का आज अंतिम दिन
8 अक्टूबर से चलाया जा रहा मिशन कवच कुंडल का 14 अक्टूबर अंतिम दिन है। प्रभाग निहाय नियोजन कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवक, अधिपरिचारिका, डॉक्टर्स, इंटर्नस तथा स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि के सहयोग से इसे अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है।

दूसरे डोज को प्रतिसाद
पांच दिन चलाए गए अभियान दौरान 78240 डोज लगाए गए, जिसमें 37047 व्यक्ति को पहला और 41193 व्यक्ति को दूसरा डोज दिया गया। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने बताया कि विशेष अभियान में दूसरा डोज लेने वालों का ज्यादा प्रतिसाद मिल रहा है।
 

Created On :   14 Oct 2021 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story