गड़चिरोली में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत से गुस्साए गांववालों ने फूके ट्रक, यवतमाल में भी दो की मौत

4 died in Gadchiroli and two died in road accident at Yavatmal
गड़चिरोली में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत से गुस्साए गांववालों ने फूके ट्रक, यवतमाल में भी दो की मौत
गड़चिरोली में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत से गुस्साए गांववालों ने फूके ट्रक, यवतमाल में भी दो की मौत

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एटापल्ली तहसील के गुरुपल्ली-कर्रेम मार्ग पर बुधवार को बस व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में 28 अन्य यात्री घायल भी हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों को चंद्रपुर व गड़चिरोली रेफर किया गया है। मृतकों में प्रकाश अंबादे, मंजूला सोमा करपेत, शामला प्रभाकर डोंगरे और अमोल मोंडी गावडे नामक विद्यार्थी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद करीब डेढ़ हजार गुस्साए ग्रामीणों ने सुरजागढ़ लौह परियोजना में लोहे की ढुलाई में लगे 15 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। 10 से अधिक ट्रकों में तोड़फोड़ की गई। स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के अतिरिक्त दलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बस (एमएच 40 एक्यू. 6034) एटापल्ली से आलापल्ली की ओर जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (एमएच. 31 सीक्यू. 3386) ने बस को टक्कर मार दी। मृतकों के परिजन को राज्य परिवहन निगम ने 10-10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। 

यवतमाल में दो की मौत

उधर यवतमाल में सड़क हादसे ने दो लोगों की जान लेली। बताया जा रहा है कि दुपहिया बस की चपेट में आ गई थी। इस दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया।महागाव के हिवरा संगम की इस घटना में बाल प्रेमचंद पाईकराव, उम्र 32 साल, गोविंद दांडेगावकर, उम्र 27 साल को अपनी जान गंवानी पड़ी।
 

Created On :   16 Jan 2019 10:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story