सात महीने में 8 लाख रोजगार :  EPFO के आंकड़ों के आधार पर राज्य सरकार का दावा

8 lakh jobs open in seven months, Government claim on basis of EPFO ​​data
सात महीने में 8 लाख रोजगार :  EPFO के आंकड़ों के आधार पर राज्य सरकार का दावा
सात महीने में 8 लाख रोजगार :  EPFO के आंकड़ों के आधार पर राज्य सरकार का दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले 7 महीने में राज्य में 8,17,302 रोजगार पैदा होने का दावा किया है। सरकार का कहना है कि हर महीने में लगभग 1 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा हो रहे हैं। देश भर में  संगठित क्षेत्र में सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच कुल 39.36 लाख रोजगार का निर्माण हुआ है। रोजगार के सृजन में महाराष्ट्र पहले पायदान पर है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई।

इसके अनुसार कर्मचारी भविष्य निर्वाह निधि संगठन ने (EPFO) की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं। उसमें शीर्ष के 6 राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। संगठित क्षेत्र में दूसरे और तीसरे स्थान पर राज्यों में जितने नए रोजगार पैदा हुए हैं उसके बराबर अकेले महाराष्ट्र में लोगों को रोजगार मिला है। इसमें जिन संस्थानों ने अपने यहां पर नौकरी करने वाले लोगों का EPFO खाता खुलवाया है। इसके आधार पर यह आंकड़े सामने आए हैं।

EPFO के अनुसार महाराष्ट्र में 8,17,302, तमिलनाडु में 4,65,319 और गुजरात में 3,92,954 रोजगार निर्माण हुआ है। प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्त्वाकांक्षी मेक इन इंडिया अभियान, प्रदेश सरकार की उद्योगस्नेही नीति एवं कौशल विकास कार्यक्रम, विदेशी निवेश, मेक इन महाराष्ट्र समेत अन्य उपक्रमों के माध्यम से नए रोजगार पैदा हुए हैं।

Created On :   25 May 2018 8:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story