- Home
- /
- नागपुर में 11 नए कोरोना...
नागपुर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 280 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में 11 और सैंपलों के पॉजिटिव आने के साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 280तक पहुंच गई है। शुक्रवार देर रात एम्स के लैब में मोमिनपुरा के 60 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शनिवार सुबह मेयो के लैब में सात सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पांच मोमिनपुरा, एक पावर्ती नगर और एक रामेश्वरी का मरीज है।
शहर में सतरंजीपुरा के बाद मोमिनपुरा दूसरा हॉटस्पाॅट बन चुका है और वहां के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नागपुर के कुल 277 मरीजों में 121 मरीज मोमिनपुरा के हैं। शनिवार को पार्वती नगर और रामेश्वरी से भी नए मरीज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि 5 मई को मेडिकल में पार्वतीनगर के एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। उसके बाद पार्वतीनगर और आसपास के इलाके के लोगों को क्वारंटाइन सेंटर्स में भेजा गया था।
धरमपेठ और हनुमान नगर पहुंचा कोरोना
शुक्रवार को मेडिकल में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजटिव मिलने से शहर में नए इलाकों के मरीज सामने आए हें। इनमें एक मरीज मोमिनपुरा का, एक पश्चिम नागपुर के पांढराबोडी और एक दक्षिण पश्चिम नागपुर के कुशीनगर का है। इसके साथ ही धरमपेठ और हनुमान नगर जोन भी कंटेनमेंट एरिया में शामिल हो गए हैं।
Created On :   9 May 2020 1:50 PM IST