- Home
- /
- भेड़िये के हमले में 8 लोग घायल,...
भेड़िये के हमले में 8 लोग घायल, ग्रामीणों में दहशत

डिजिटल डेस्क, धारणी ( अमरावती) । प्रादेशिक वन विभाग परतवाड़ा अंतर्गत आने वाले धारणी वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों में गणना करने वाले भेड़िये ने तहसील में काफी दहशत मचा रखी है। रविवार को धारणी शहर सहित आसपास के अन्य गांव के आठ नागरिकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सभी घायलों का धारणी उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें अमरावती रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रादेशिक वन विभाग परतवाड़ा अंतर्गत आने वाले धारणी वन परिक्षेत्र की सीमा ग्रामीण इलाकों सहित धारणी शहर तक है। वर्तमान में जंगल के वन्य प्राणी गांव की तरफ आ रहे है। गांव से सटकर और नदी-नालों के पास स्थित खेतों में वन्यप्राणियों को मुक्तसंचार शुरू है। एक पखवाड़ा पूर्व लकड़बग्घे के हमले में कई लोग घायल हुए थे। इसमें से एक वृध्द की मृत्यु हो गई थी। घटना की दहशत कायम रहते अब तहसील में भेड़िये की दहशत शुरू हो गई है।
रविवार को खुले में शौच के लिए जाने वाले और खेत में काम करने वाले आठ नागरिकों पर इस भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया। इसमें धारणी शहर के वार्ड क्र. 5 निवासी बालक अयान उल्लाह (8) सुबह के समय शौच को बैठा था तभी भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया। उस समय अयान का दोस्त साथ रहने से उसने चिखना शुरू कर दिया। तब अयान की जान बच गई। जख्मी अयान को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद में अमरावती रेफर किया गया। इसके अलावा धारणी शहर के आवेज खान मोबीन खान (32), मांडवा गांव निवासी सचिन सुरेश भिलावेकर (17), बापूराव जावरकर (29), सानू ओंकार कास्देकर (65), टेंभली ग्राम निवासी अभिजीत श्यामलाल भिलावेकर, रानीतंबोली ग्राम निवासी पिंगला रामकिसन भारवे (64) और प्रेमलाल काल्या मोरेकर (25) पर भेड़िये ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। सभी घायलों को धारणी के उपजिला अस्पताल में उपचार करने के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद धारणी वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सातारकर का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा और उन्होंने भेड़िये की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   21 Nov 2021 8:28 PM IST