- Home
- /
- नागपुर के काचीपुरा में 8 दुकानें...
नागपुर के काचीपुरा में 8 दुकानें दफ्तर व मकान खाक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काचीपुरा चौक में भीषण अग्निकांड हुआ। आठ दुकानें, वकील का कार्यालय और एक मकान जल गया। लाखों रुपए का माल खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। जिन दुकानों में आग लगी उनमें जगदीश राठोड़ की राठोड़ ऑटो मोबाइल वर्क, मुल्लाक अहमद का न्यू नागपुर गैरेज, हेमंत काकडे का हेमंत कुशन वर्क, जावेद खान और सरदार खान का जनता गैरेज, गजानन सलगड का गजानन वेल्डिंग वर्क्स, शेख गुलजार का गुलजार ऑटो वर्क, अंबाले का प्यारू इलेक्ट्रिक्स वर्क, युवराज इंगले का युवराज कुशन वर्क, एड जितेंद्र रामसिंह राठोड़ का कार्यालय और अक्षयलाल सत्यनारायण पांडे का मकान शामिल है। बताया जा रहा है कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात 2:58 बजे अचानक राठोड़ ऑटो मोबाइल में आग लगी। अधिकांश गैरेज की दुकानें हैं, इसलिए पेट्रोल और डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ था। उसके संपर्क में आते ही आग भड़क गई।
आधा दर्जन दमकल वाहनों ने पाया काबू
किसी भी दुकान में फायर फाइटिंग की सुविधा नहीं थी : इन दुकानों के पीछे ही रहने वाले फल विक्रेता प्रदीप शाहू ने बताया कि वह जब लघुशंका के लिए उठा तो सभी दुकानें आग की लपटों से घिरी हुईं थीं। पेट्रोल और डीजल की टंकियों में बम जैसे धमाके हो रहे थे। कारों के टायर जलने से पूरा परिसर धुआं-धुआं हो गया था। आग का फैलाव तेजी से हुआ। प्रदीप ने फोन कर दमकल को इसकी सूचना दी। घटनास्थल घनी आबादी वाली बस्ती से सटा होने के कारण आग फैलने का खतरा बना हुआ था। सूचना मिलते ही आधा दर्जन वाहनों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन तथा सब्बलों से दुकानों के शटर तोड़े गए। दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शार्ट-सर्किट होने का संदेह है। हादसे को लेकर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है। किसी भी दुकान में फायर फायटिंग की सुविधा नहीं थी। इस कारण आग को प्राथमिक स्तर पर बुझाया नहीं जा सका। हादसे से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
नुकसान : न्यू नागपुर गैरेज में कार सहित लाखों रुपए का माल जला। हेमंत कुशन वर्क, जनता गैरेज, गजानन वेल्डिंग वर्क्स का नुकसान भी लाखों में है। गुलजार ऑटो वर्क की कार (क्र.एमएच 01 वीपी 1153, एमएच 31 डीसी 053) तथा प्यारू इलेक्ट्रिक वर्क की कार (क्र.एमएच 31सीएच 7473) सहित लाखों का माल जला। युवराज कुशन वर्क का नुकसान तो हजारों में है, लेकिन राठोड़ ऑटो मोबाइल की कार (क्र.एमएच 31 एपी 1138) और अन्य सामान सहित लाखों का माल स्वाहा हो गया। एड.जितेंद्र राठोड़ के कार्यालय की केसेस से संबंधित महत्वपूर्ण फाइलें, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, कूलर,फर्नीचर आदि जल गए। अक्षयलाल के मकान की पीओची, फैन, वायर आदि समेत हजारों रुपए का माल जला है।
Created On :   6 Aug 2021 3:08 PM IST