- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 8 students of Chandrapur-Gadchiroli in Ukraine, parents worried
जंग के बीच : चंद्रपुर-गड़चिरोली के 8 विद्यार्थी यूक्रेन में, पैरेंट्स चिंतित

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर/गड़चिरोली। रूस ने यूक्रेन पर हमला बोलकर जंग छेड़ दी है। जंग के कारण चंद्रपुर और गड़चिरोली जिले के 8 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है। चंद्रपुर के 6 विद्यार्थी यूक्रेन में अलग-अलग जगह फंसे हुए हैं,वे एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए थे। वहीं गड़चिरोली की दोनों छात्राएं यूक्रेन की राजधानी कीव से 250 किमी दूरी पर स्थित विनित्सिया शहर में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं। युद्ध के कारण विद्यार्थियों के अभिभावक चिंता में आ गये हंै।
यूक्रेन में चंद्रपुर जिले के जो विद्यार्थी, नागरिक फंसे हैं उनके रिश्तेदारों को प्रशासन के साथ संपर्क करने की अपील की थी। अब तक 6 विद्यार्थियों के रिश्तेदारों ने जिला प्रशासन के साथ संपर्क किया है। साथ ही वे सभी विद्यार्थी सही सलामत होने की जानकारी सामने आ रही है। यूक्रेन में फंसे 6 विद्यार्थियों में चंद्रपुर जिले के हर्षल बलवंत ठावरे, ऐश्वर्या प्रफुल्ल खोब्रागडे, नेहा शेख, आदिती अनंत सायरे, धीरज बिस्वास आैर दीक्षाराज अकेला का समावेश है।
इनके अलावा जो कोई भी यूक्रेन में फंसे हैं उनके रिश्तेदारों को तत्काल नजदीकी तहसील कार्यालय या फिर जिला नियंत्रण कक्ष, जिलाधिकारी कार्यालय क्र. 07172-251597 अथवा 7666641447 इस मोबाइल क्रमांक पर संपर्क करें, ऐसा जिला प्रशासन ने बताया है।
कौन कहां फंसा
एमबीबीएस के सेकंड ईयर का छात्र हर्षल ठावरे यूक्रेन के टार्नोपोइल राज्य में फंसा है। एमबीबीएस की पांचवें वर्ष की छात्रा एेश्वर्या खोब्रागडे टार्नोपोइल राज्य के एवोन बुकेवेस्की, एमबीबीएस छात्रा नेहा शेख ज़ापोरोज़िया के होहोल्या स्ट्रीट 83, छात्रा अदिती सायरे फ्लैट नं. 33, फेडको'व्याचा वुलित्सिया 7 इवानो-फ्रैंकविस्क ओब्लास्ट में फंसी है। धीरज आसीम बिस्वास असपेंस्कया 47, ओडेसा जबकि छात्र दीक्षाराज अकेला अपार्टमेंट नं. - 93, अकादमिक ज़ाबोलोटनोहो 6, विन्नित्सिया में फंसे हैं। प्रशासन के सूत्रों से पता चला है कि, और एक रिश्तेदार ने उनका परिजन वहां फंसे होने की बात कही थी, किंतु वह व्यक्ति वहीं शादी करने के चलते स्थायी हो गया है, जिससे उसका वापस आना फिलहाल संभव नहीं है।
गड़चिरोली जिले की 2 छात्राएं यूक्रेन में फंसी होने की जानकारी है। गड़चिरोली निवासी दिव्यानी सुरेश बांबोलकर और स्मृति रमेश सोनटक्के यूक्रेन की राजधानी कीव से 250 किमी दूरी पर स्थित विनित्सिया शहर में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रहीं है। हालांकि वर्तमान में विनित्सिया शहर में कोई खतरा नहीं हैं, मात्र दोनों छात्राओं के अभिभावक चिंता में आ गए हंै। अभिभावकों ने इस संदर्भ में जिला प्रशासन से संपर्क कर अपनी बेटियों की जानकारी साझा की है।
बता दें कि, विनित्सिया शहर के विनित्सिया नेशनल यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस शाखा में दिव्यानी तीसरे वर्ष में होकर स्मृति प्रथम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं। स्मृति के पिता रमेश गड़चिरोली में प्राध्यापक होकर उन्होंने बताया कि, उनकी स्मृति से लगातार बातचीत हो रही है। विनित्सिया शहर में अब तक कोई खतरा नहीं है। स्मृति यूनिवर्सिटी के छात्रावास में निवासरत होकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर प्रबंध कर रखे हंै। साथ ही विद्यार्थियों के भोजन के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। वहीं दिव्यानी अपनी एक सहपाठी छात्रा के साथ विनित्सिया शहर में किराए के मकान में निवासरत है। पिछले कुछ दिनों से यूक्रेन देश पर युद्ध की आशंका को देखते हुए स्मृति सोनटक्के ने भारत लौटने के लिए विमान का टिकट लिया था। वह 4 मार्च को लौटने वाली थी। लेकिन अब युद्ध शुरू हो जाने के कारण विमान सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गयी हैं। उधर यूक्रेन देश की राजधानी कीव में लगातार बमबारी शुरू हाेने के कारण वहां फंसी छात्राओं में दहशतपूर्ण माहौल निर्माण होने लगा है। यूक्रेन में फंसी छात्राएं भारतीय दूतावास के संपर्क मंे होने की जानकारी स्मृति के पिता प्रा. रमेश सोनटक्के ने दी है। उन्होंने इस संदर्भ में जिला प्रशासन को भी सूचित कर रखा है।
जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
वर्तमान स्थिति में रूस व यूक्रेन देश में युद्ध शुरू हुआ है। इस परिस्थिति में यूक्रेन में गड़चिरोली जिले के कोई नागरिक फंसे होंगे तो तत्काल संबंधित नागरिकों की जानकारी पुलिस थाना अथवा सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय को देने की अपील जिला प्रशासन ने की है। इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन भी जारी की है। नागरिक 07132-223149, 223142 और 9403801322 पर संपर्क कर सकते हंेै।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
रूस-यूक्रेन विवाद: महाराष्ट्र को अपने छात्रों की चिंता, युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हैं पर्यटक
केंद्र से समन्वय करेगी महाराष्ट्र सरकार: यूक्रेन में हैं महाराष्ट्र के 1200 छात्र ,वापसी के प्रयास
मनी लॉन्ड्रिंग केस : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मलिक की गिरफ्तारी में तलवार लहराने वाले बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिस ने किया अरेस्ट
रिपोर्ट : आगामी आईपीएल में चार जगहों पर 70 मैचों की मेजबानी करेगा महाराष्ट्र
राउंडअप: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 8 दिन की ईडी हिरासत में भेजे गए