सौभाग्य योजना से 8 हजार 820 घर हुए रोशन

8 thousand 820 households illuminating from the saubhagya scheme
सौभाग्य योजना से 8 हजार 820 घर हुए रोशन
सौभाग्य योजना से 8 हजार 820 घर हुए रोशन
हाईलाइट
  • इसमें विदर्भ के 11 जिलों के लगभग 5 हजार 237 घर शामिल हैं।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के तहत महाराष्ट्र के 192 गांवों के 8 हजार 820 घरों में बिजली पहुंचाई गई है।
  • केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार सौभाग्य योजना के तहत विदर्भ के गड़चिरोली जिलें में सबसे अधिक आठ गांवों के 1159 घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचाए गए हैं।
  • मराठवाड़ा के 2938 घरों में पहुंचे बिजली कनेक्शन प्रधानमंत्री सह

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना) के तहत महाराष्ट्र के 192 गांवों के 8 हजार 820 घरों में बिजली पहुंचाई गई है। इसमें विदर्भ के 11 जिलों के लगभग 5 हजार 237 घर शामिल हैं। केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय के अनुसार सौभाग्य योजना के तहत विदर्भ के गड़चिरोली जिलें में सबसे अधिक आठ गांवों के 1159 घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचाए गए हैं। वहीं वर्धा जिले के केवल 2 गांवों के 5 घरों को बिजली कनेक्शन हासिल हुए है।

नांदेड़ में सबसे अधिक कनेक्शन वितरित
मराठवाड़ा के 2938 घरों में पहुंचे बिजली कनेक्शन प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत मराठवाड़ा के नांदेड जिले में सबसे अधिक 1217 घरों में बिजली कनेक्शन दिए गए है। जिले के 20 गांवों में यह कनेक्शन दिए गए है। वहीं अहमदनगर जिले में 404, औरंगाबाद जिले के 72 घरों, बीड के 156, हिंगोली के 480, लातुर के 349, उस्मानाबाद के 78 और जालना के एक गांव में 181 घरों और खानदेश के 103 गावों में बिजली केक्शन दिए गए है। पश्चिम महाराष्ट्र के 542 घरों तक बिजली कनेकश्न पहुंचाए गए है।

मार्च 2019 तक हर घर रोशन करने की तैयारी
गौरतलब है कि पंचायती राज मंत्रालय के ग्राम स्वराज विभाग की ओर से तथा केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय की सहायता से सिंतबर 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत सभी राज्यों में मौजूद हर घर तक 31 मार्च 2019 तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का फायदा उन लोगों को दिया जा रहा है जो पैसों की कमी के चलते अभी तक बिजली कनेक्शन हासिल नही कर पाए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 7 महीने से लेकर आज तक देश के 27 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश के 16 हजार 850 गांवों में बिजली कनेक्शन दिए गए है। इसका 5,19358 घरों को लाभ मिला है।

 

Created On :   23 May 2018 11:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story