- Home
- /
- 8 ने जीती कोरोना से जंग, रिपोर्ट...
8 ने जीती कोरोना से जंग, रिपोर्ट निगेटिव,संदिग्धों की बढ़ रही संख्या

डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला के पहले कोरोना बाधित समेत अन्य पाजिटिव मरीजों की दोबारा जांच की गई। इस जांच में 8 मरीजों ने कोरोना का मात दी। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 8 पाजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। यह अकोला जिला वासियों के लिए राहत की खबर जरुर है किन्तु अब भी सावधानी बरतने की जरुरत है। जिससे यह बीमारी न फैल सके। जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई उनमें कोरोना के जिले के पहले पेंशेंट जो कि बैदपुरा निवासी था तथा पातूर के समेत अकोट फैल के मरीज के शामिल होने की जानकारी वैद्यकीय सूत्रों की ओर से प्राप्त हुई है।
जिले में कोरोना बाधित समेत प्रति दिन बढ़ रही संदिग्धों की संख्या ने आरोग्य प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है। मात्र, गुरुवार को सुबह प्राप्त हुई वैद्यकीय जांच रिपोर्ट में 33 मरीजांे की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। इनमें से 8 मरीज कोरोना के पाजिटिव थे। अकोला में कोरोना का पहला मरीज बैदपुरा से मिला था। उस व्यक्ति की रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है। इसी के साथ अकोट फैल के 1 पातूर तहसील के 7 लोग समेत जिले में 14 लोग पाजिटिव मिले थे। तब से उनका इलाज जीएमसी व सर्वोपचार के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा था। इलाज के बाद सभी की वैद्यकीय जांच करने के लिए थ्रोट स्वॅब लिए गए। इस जांच में 12 में से 8 लोग पाजिटिव से निगेटीव पाए गए।
फिर होगी जांच
दोबारा की गई जांच में निगेटीव आए कोरोनाबाधित मरीजों को फिलहाल आइसोलेशन वार्ड मंे चिकित्सकों के निरीक्षण में रखा गया है। इसके बाद इनकी तीसरी बार जांच की जाएगी। यह जांच 24 घंटों के बाद की जाएगी। फिर से स्वॅब लिए जाएगे। इनमें जो निगेटिव पाए जाएगे उन्हें 14 दिनों के लिए संस्थात्मक विलगीकरण कक्ष में रखा जाएगा।
24 घंटों में 45 नए संदिग्ध
कोरोना बाधित 8 मरीजोंकी वैद्यकीय जांच की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। वहीं दूसरी ओर से गत 24 घंटों में 45 नए संदिग्ध सर्वोपचार अस्पताल में दाखिल कराए गए। संदिग्धों की बढ़ती संख्या में चिकित्सा विभाग की परेशान बढा दी है। अब इन सभी के स्वॅब लिए जाएगे। जिसके बाद उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार रहेगा।
Created On :   16 April 2020 9:04 PM IST