फेम इंडिया योजना के तहत मुंबई को मिलेगी 80 इलेक्ट्रिक बसें

80 electric buses to get Mumbai under Fame India Scheme
फेम इंडिया योजना के तहत मुंबई को मिलेगी 80 इलेक्ट्रिक बसें
फेम इंडिया योजना के तहत मुंबई को मिलेगी 80 इलेक्ट्रिक बसें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सार्वजनिक परिवहन में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने देश के दस शहरों में लगभग 500 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला किया है। दस शहरों में शामिल महाराष्ट्र के मुंबई को 80 बसें आवंटित की जाएगी। केन्द्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने मंगलवार को अपने मंत्रालय की कुछ उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहरों में वाहनों से बढते प्रदूषण को कम करने के लिए मंत्रालय फेम इंडिया योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के परिचालन पर ज्यादा फोकस कर रही है।

2015-16 में आरंभ की गई इस योजना के प्रथम चरण में 10 शहरों में लगभग 500 बसों को आवंटित करने का फैसला किया गया है। जिन दस शहरों को इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की जा रही है उनमें मुंबई, जयपुर, इंदौर, लखनऊ, बेंगलुरु, कोलकात्ता, हैदराबाद, अहमदाबाद, जम्मू एवं गुवाहाटी शामिल है। 
केन्द्रीय मंत्री गीते ने बताया कि महाराष्ट्र से भी इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुए है। फिलहाल मुंबई को 80 बसें आवंटित की जाएगी। इसके बाद नागपुर और पुणे में भी इलेक्ट्रिक बसें आवंटित करने की योजना है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में इस योजना को काफी सफलता मिल रही है। विभिन्न राज्यों से इसके लिए प्रस्ताव प्राप्त हो रहे है। प्रथम चरण की सफलता को देखते हुए मंत्रालय ने सितंबर 2018 के बाद से इस योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने 9300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक बढावा देने के लिए मंत्रालय इंसेंटिव देने की पॉलिसी भी ला रही है। उन्होने कहा कि चूंकि मंत्रालय ई-मोबिलिटी को अधिक बढावा देना चाहती है इसलिए मंत्रालय के अधिन बीएचईएल कंपनी को आदेश दिया गया है कि वह लिथियम बैटरी बनाने की प्रक्रिया पर आगे बढे।

 


 

Created On :   13 Jun 2018 1:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story