रिकॉर्ड बनाने 72 घंटे में किया जाएगा 80 किमी कांक्रीट सड़क का निर्माण

80 km concrete road will be constructed in 72 hours to make a record
रिकॉर्ड बनाने 72 घंटे में किया जाएगा 80 किमी कांक्रीट सड़क का निर्माण
अमरावती रिकॉर्ड बनाने 72 घंटे में किया जाएगा 80 किमी कांक्रीट सड़क का निर्माण

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय महामार्ग पर बिटूमिनस कांक्रीट के सबसे लंबे मार्ग का निर्माण करने की योजना तैयार की गई है। लोणी टाकली से मूर्तिजापुर तक 72 घंटों में 80 किमी लंबी सड़क का काम किया जाएगा और इसे गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में लाने का प्रयास है। भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण द्वारा अमरावती से चिखली तक चार चरणों में सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अमरावती-चिखली विभाग में लोणी टाकली गांव से मूर्तिजापुर तक सड़क का अखंड निर्माण करने का प्रयास किया जाएगा। यह काम राजपथ इंफ्राकॉन प्रा. लि. की तरफ से शुक्रवार 3 को सुबह 6 बजे से शुरू होगा और मंगलवार 7 जून तक अखंड शुरू रहेगा। इस कारण अमरावती-अकोला के दौरान कम समय में अधिक काम करने की योजना ठेकेदार कंपनी ने तैयार की है। इसके मुताबिक 3 जून को सुबह इस काम की शुरुआत होगी। 7 जून तक कांक्रिटीकरण का 70 से 80 कि. मी. का काम करने की जानकारी संबंधित कंपनी ने दी। 
 

Created On :   3 Jun 2022 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story