जिप के 81 कर्मचारी और अधिकारियों के अंतर्गत तबादले

81 employees and officers of JIP transferred under
जिप के 81 कर्मचारी और अधिकारियों के अंतर्गत तबादले
अमरावती जिप के 81 कर्मचारी और अधिकारियों के अंतर्गत तबादले

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग नियंत्रित कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया मंगलवार 10 मई को सुबह 11 बजे से शुरू की गई। जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा तथा उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी तुकाराम टेकाडे के प्रमुख मार्गदर्शन में और अादेश पर सामान्य प्रशासन विभाग-1 के नियंत्रित सहायक प्रशासन अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी, विस्तार अधिकारी, सांख्यिकी वरिष्ठ सहायक, लिपीक, कनिष्ठ सहायक, लिपीक वर्गीय, परिचर, सफाई कर्मचारी, वाहन चालक आदि की तबादला प्रक्रिया मंगलवार 10 मई को पूर्ण की गई।

इस तरह जिला परिषद के विविध विभागों के 81 अधिकारी व कर्मचारियोंं की ऑफलाइन तबादलों की प्रक्रिया पूर्ण हुई।  उसके बाद पशु संवर्धन विभाग के पशुधन पर्यवेक्षक, सहायक पशुधन अधिकारी और उसके बाद लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता (बांधकाम) तथा स्थापत्य अभियंता, अभियंता सहायक के प्रशासकीय व अपील अर्जी पर तबादले किए गए व उसके बाद ग्रामीण जलापूर्ति विभाग नियंत्रित कनिष्ठ अभियंता पद के तबादले की प्रक्रिया पूर्ण की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते जारी निर्बंधों के चलते यह प्रक्रिया ऑनलाइन पध्दति से की गई थी। जिला परिषद में शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों के तबादले की प्रक्रिया यह ऑफलाइन की जाती है। मंगलवार को सुबह से दिन भर जिला परिषद सभागृह मेंं तबादले की यह प्रक्रिया पूर्ण कर विविध विभागों के 81 अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले किए गए। 
 

Created On :   11 May 2022 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story