- Home
- /
- मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी...
मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, 19 घायल भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 82 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि 19 लोगों को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। हादसा शनिवार रात तीन बजे के करीब हुआ। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने 18 मंजिला इमारत में आग में फंसे करीब 90 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्टसर्किट के चलते लगी।
आग महालक्ष्म रेसकोर्स के करीब केशवराव खाडे मार्ग पर स्थित सम्राट अशोक नाम की इमारत में लगी। आग की शुरूआत तीसरी मंजिल पर बिजली के तारों में शॉर्टसर्किट से हुई। इसके बाद ऊपरी मंजिलें भी इसकी चपेट में आ गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने और लोगों को बचाने की कोशिश शुरू हुई। आग में फंसे कई लोगों को विशेष सीढ़ियों की मदद से बाहर निकालना पड़ा।
90 से ज्यादा लोगों को बचाया गया इनमें से 76 लोगों को अस्पताल में ले जाया गया जिनमें से 56 को अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 19 का इलाज जारी है। हादसे में घायल दो लोगों को भाटिया अस्पताल में आईसीयू में दाखिल कराना पड़ा है जबकि लक्ष्मी कोली नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे पर सुबह छह बजे के करीब पाया जा सका। पुलिस इस मामले की की छानबीन में जुटी हुई है।
Created On :   2 Dec 2018 6:53 PM IST