- Home
- /
- हवाला कारोबारियों से मिले 84 लाख,...
हवाला कारोबारियों से मिले 84 लाख, 200 से ज्यादा लॉकर सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हवाला कारोबारियों के तीन ठिकानों पर पुलिस की 9 टीम ने एक साथ छापेमारी की। लाखों की रकम जब्त की गई है। मौके पर इनकम टैक्स विभाग की टीम भी पहुंची थी। हवाला से जुड़े 9-10 लोगों को तहसील और लकड़गंज पुलिस ने हिरासत में लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ की जा रही थी। इससे हवाला कारोबारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
जोन क्र.3 के उपायुक्त गजानन राजमाने को गुप्त सूचना िमली थी कि लकड़गंज थाना क्षेत्र के इतवारी अनाज बाजार के पास भूतडा एंड भूतड़ा कंपनी, गणेश चेंबर्स और तहसील थाना क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार संचालित हो रहा है। विभाग ने 9 टीम तैयार की। शुक्रवार की शाम 5 बजे पुलिस ने तीनों इमारतों को घेर लिया और हवाला कारोबारियों के 9 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की।
तल घर के लॉकर ने उड़ाए होश
कार्रवाई के दौरान पता चला कि भूतड़ा एंड भूतड़ा कंपनी की दो मंजिला इमारत में 22 कमरे हैं। इनमें से कुछ कमरों से हवाला कारोबार संचालित होता है। इस इमारत के तल मंजिल में लॉकर हैं, जिसमें से कुछ लॉकर हवाला कारोबारियों के हैं। इन लॉकरों को निजी तौर पर संचालित किया जा रहा था। इस कारण बड़े आसानी से इसमें हवाला की रकम छुपाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान कुछ लॉकरों को खोला गया। उसमें से 84 लाख रुपए मिले हैं। यह रकम हवाला की है, जो की जीतू भाई पटेल, नवीनभाई पटेल आदि हवाला कारोबारियों की बताई जा रही है।
इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई
लॉकरों के अलावा पुलिस ने हवाला कारोबारियों के कार्यालय और निवास स्थानों को भी खंगाला। परिवार के सदस्य और नौकरों से भी पूछताछ जारी है। इस बीच 9-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहसील और लकड़गंज थाने में उनसे देर रात तक पूछताछ जारी थी। माना जा रहा है कि इस वर्ष हवाला कारोबारियों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। मौके पर इनकम टैक्स विभाग की टीम भी पहुंची थी। इस बीच कार्रवाई की भनक लगते ही कुछ हवाला कारोबारी भूमिगत हो गए। बंद लॉकरों को खोलने के लिए लॉकर किसके नाम पर है, इसकी जानकारी ली जा रही थी।
200 से ज्यादा लॉकर सील
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो सौ से भी ज्यादा लॉकरों को सील िकया है। इन सभी लॉकरों के मालिकों की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस को शक है कि कई लॉकरों में हवाला की रकम छुपाई गई है।
अन्य राज्यों से जुड़े हैं तार
हवाला कारोबार के गुजरात समेत अन्य राज्यों से तार जुड़े हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ हवाला कारोबारियों ने अपने नौकरों के नाम पर भी लॉकर ले रखे थे। नौकर उनके लिए कूरियर का काम करते हैं, हालांकि अभी तक ऐसे नामों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बहुत जल्द बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
Created On :   27 Nov 2021 2:29 PM IST