एक माह में गड़चिरोली जिले में बिजली चोरी के 870 मामले उजागर 

870 cases of electricity theft exposed in a month in Gadchiroli district
एक माह में गड़चिरोली जिले में बिजली चोरी के 870 मामले उजागर 
गड़चिरोली एक माह में गड़चिरोली जिले में बिजली चोरी के 870 मामले उजागर 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । पूर्वी विदर्भ के कुछ जिलों को छोड़ समूचे प्रदेश में महावितरण कंपनी ने लोड़शेडिंग शुरू की है। अब तक आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले के नागरिकों पर लोड़शेडिंग की मार नहीं पड़ी है। नियमित रूप से बिजली मिलने के बावजूद जिले में बिजली चोरी के मामले लगातार बढ़ रहें है। पिछले एक माह की कालावधि में महावितरण कंपनी ने समूचे जिले से कुल 870 बिजली चोरी के मामले उजागर किये है। संबंधितों के खिलाफ अब विभाग ने जूर्माने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 

महावितरण कंपनी के गड़चिरोली मंडल में गड़चिरोली, आलापल्ली और ब्रह्मपुरी विभाग का समावेश है। इन तीनों विभाग में 186 कृषि पंप धारक और 684 आम बिजली ग्राहकों द्वारा बिजली की चोरी की गयी। विभाग ने बिजली चोरी पर रोंकथाम लगाने के लिए कर्मचारियों की टीम को गठित किया है। शाम होते ही यह टीमें संबंधित गांवों में पहुंचकर रात और तड़के कार्रवाई को अंजाम दे रहीं है।

वर्तमान में गड़चिरोली जिले में रबी सत्र जारी है। लगातार बढ़ रहीं भीषण गर्मी के कारण फसलों को सिंचित करने की आवश्यकता है। ऐसे में कुछ किसान लाभार्थी बिजली के खम्भों पर अवैध रूप से बिजली की तार डालकर बिजली चोरी कर रहें है। इसमें महावितरण कंपनी को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए ऐसे किसानों और आम नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है। एक माह की कालावधि में 870 बिजली चोरी के मामले पाए गये है। इन मामलों में संबंधितों के खिलाफ जूर्माना वसूलने की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रहीं है। यह कार्रवाई गड़चिरोली मंडल के अधीक्षक अभियंता रवींद्र गाडगे के मार्गदर्शन में की गयी।

सीसीटीवी के आधार पर व जांच में तेजी लाकर चोरों को धर दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि, तीनों घर के चोरी मामले के आरोपियों को कल पकड़ा है और भी चोरियों का पर्दाफाश होने की संभावना है। गौरतलब है कि, चंद्रपुर में चोर सक्रिय हुए है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि सांसद के घर को भी नही बक्श रहे हंै। दरम्यान इस घटना से खलबली मच गई है। 
 

Created On :   29 April 2022 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story