नागपुर के 9 इलाके हॉट-स्पॉट घोषित होने के बाद भी समारोह में दिख रही भीड़

9 areas of Nagpur seen hot-spot even after the crowd
नागपुर के 9 इलाके हॉट-स्पॉट घोषित होने के बाद भी समारोह में दिख रही भीड़
नागपुर के 9 इलाके हॉट-स्पॉट घोषित होने के बाद भी समारोह में दिख रही भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोविड संक्रमण की रफ्तार बढ़ते ही मनपा ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शहर के 9 इलाकों को हॉट-स्पॉट घोषित करने के बाद अब शादी समारोह पर भी बंदिशें सख्त कर दी गई हैं। शादी समारोह में तय संख्या से अधिक मेहमान दिखाई देने और कोविड नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नरेंद्रनगर स्थित तुकाराम सभागृह में आयोजित विवाह समारोह में तय संख्या से अधिक लोग दिखाई देने पर मनपा के न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड (एनडीएस) ने 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। धंतोली जोन की एनडीएस टीम के जवानों ने तुकाराम सभागृह के संचालक और जिनके परिवार का आयोजन था, दोनों पर 5-5 हजार रुपए का जुर्माना ठोका। मनपा आयुक्त के निर्देशानुसार एनडीएस के प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में धंतोली जोन के पथक प्रमुख नरहरि बिरकड़ और अरविंद लाडेकर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।  

नियम थे, सख्ती नहीं थी 
तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए अब विवाह समारोह में नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। कोविड के नियम पहले भी लागू थे, लेकिन लॉन, मंगल कार्यालय, सभागृह में इसका पालन नहीं हो रहा था। विवाह समारोह में लॉन, मंगल कार्यालय या सभागृह की क्षमता के 50 प्रतिशत मेहमान बुलाने की छूट है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर के नियमों का भी पालन करना है, लेकिन इन नियमों का सरासर उल्लंघन हो रहा है। 

लॉन, मंगल कार्यालय और सभागृहों को नोटिस 
मंगलवार 16 फरवरी को वसंत पंचमी है। इस दिन में बड़े पैमाने पर विवाह समारोह आयोजित होते हैं। इसमें नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती हंै। नियमों को ताक पर रखने पर शादी समारोह कोरोना संक्रमण के ‘हॉट-स्पॉट’ ठहरने का खतरा अधिक है। इसे देखते हुए मनपा के सभी जोन कार्यालयों द्वारा लॉन, मंगल कार्यालय और सभागृह को नोटिस जारी कर नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी जा रही है।

नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई 
नोटिस में कहा गया है कि अगर विवाह समारोह में तय संख्या से अधिक मेहमान या नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधितों पर पहले जुर्माना लगाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा रात 11 बजे तक सभी लॉन, मंगल कार्यालय और सभागृह को बंद भी करना होगा।  शहर के प्रत्येक विवाह स्थल पर एनडीएस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

Created On :   16 Feb 2021 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story