एफएसटी ने पकड़े 9 लाख रुपए, डिग्गी से मिले बैनर-पोस्टर

9 lakh rupees and flag-banners seized by the FST 1 in Chitrakoot assembly
एफएसटी ने पकड़े 9 लाख रुपए, डिग्गी से मिले बैनर-पोस्टर
एफएसटी ने पकड़े 9 लाख रुपए, डिग्गी से मिले बैनर-पोस्टर

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले की चित्रकूट विधानसभा में निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैनात किए गए विशेष दस्तों के द्वारा निरंतर जांच व कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पिछली रात को एफएसटी-1 ने पिंड्रा तिराहे पर एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर तलाशी लेते हुए 9 लाख रुपए व झंडा-बैनर जब्त कर लिए। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एफएसटी प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान शाम करीब 5 बजे जब पिंड्रा तिराहे पर पहुंचे, तभी मिचकुरित की तरफ से बाइक क्रक्रमांक यूपी-90सी-1632 आई, जिस पर दो लोग सवार थे। संदेह होने पर बाइक को रोककर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम रामकेश तिवारी पुत्र अमरजीत तिवारी निवासी झरी और पीछे बैठे व्यक्ति ने भागवत प्रसाद त्रिपाठी पुत्र शिवदीन त्रिपाठी मोहनी नकैला थाना बरौंधा बताया। उसके पास एक बैग भी था, जिसकी तलाशी लेने नोटों की गड्डियां बरामद हुईं, जिनकी गिनती करने पर कुल 9 लाख 8 सौ रुपए निकले। उक्त रकम के सम्बंध में भागवत ने बताया कि पिंड्रा के पास संचालित पेट्रोल पम्प की बिक्री से प्राप्त रुपए बैंक में जमा करने मझगवां जा रहा था। गड्डियों के बीच जमापर्ची भी लगी हुई थी, लेकिन वह कलेक्शन के प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा पंचनामा बनाकर रुपए जब्त करते हुए थाने में जमा कराए गए।

डिग्गी से मिले कांग्रेस के बैनर-पोस्टर
बाइक की तलाशी लेते हुए जब डिग्गी खोली गई तो उसमें से कांग्रेस प्रत्याशी के झंडे, बैनर व पोस्टर बरामद हुए। इस सम्बंध में चालक रामकेश ने कहा कि उक्त सामग्री उसकी है। पेट्रोल पम्प के पास भागवत ने मझगवां तक चलने के लिए लिफ्ट मांगी तो बाइक पर बैठा लिया था। दोनों के ही जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर मझगवां थाने में अपराध क्रक्रमांक 219/18 धारा 188 आईपीसी पंजीबद्ध कराते हुए बाइक व पोस्टर-बैनर भी जमा करा दिए गए। एफएसटी प्रभारी ने कहा कि रुपयों को लेकर भागवत त्रिपाठी के द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी के समक्ष जरुरी प्रमाण प्रस्तुत किए जाएंगे। यदि उनका दावा सही होगा तो रकम लौटा दी जाएगी

 

Created On :   21 Nov 2018 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story