- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 9 people of Tabligi Jamaat got conditional bail
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर: तब्लीगी जमात के 9 लोगों को मिली सशर्त जमानत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने गड़चिरोली में 5 अप्रैल को पकड़े गए तब्लीगी जमात के 9 सदस्यों को जमानत दी है। ये सभी विदेशी हैं और कजाकिस्तान और किर्गीस्तान के निवासी हैं। आरोपियों में बत्रोव शुख्रतबेक, उसमाबनोव उसमाबाई, सुवन्कुलोव बस्कतबेक, सादिकोव इसरोईल, तोगाईबाएव नुरबोलत, अशिरबाएव रुस्लान, ओमरॉव एप्कहत, एरालिब्नोव झांबोटा और मुखम्बवबेथसोनव अदिर शामिल हैं। इन सभी पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप था। गड़चिरोली पुलिस ने उनके खिलाफ भादंवि, द इपिडेमिक डिसिज एक्ट और फॉरेनर्स एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार आरोपियों को भारत आने के लिए टूरिस्ट वीजा मिला था। 11 मार्च को वे गड़चिरोली आए और तब से यहां की एक मस्जिद में छिप कर रह रहे थे। इस दौरान वे कई लोगों के संपर्क में आए और उन्हें कोरोना के खतरे में डाल दिया।
सी-फाॅर्म देकर दी थी पूरी जानकारी
तब्लीगी जमात के सदस्यों के बचाव में उनके वकील फिरदौस मिर्जा और मीर नगमान अली ने हाईकोर्ट में दलील दी कि 11 मार्च को दिल्ली से गड़चिरोली आने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सी-फाॅर्म देकर अपनी जानकारी दी थी। इसके बाद 21 मार्च को जनता कर्फ्यू लगा। ऐसे में उनका गड़चिरोली में प्रवेश किसी प्रकार से अवैध नहीं था और न ही उन्होंने तब्लीगी जमात की गतिविधियों में हिस्सा लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद हुई कोरोना जांच में भी उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद न्या. मनीष पितले की खंडपीठ ने उन्हें सशर्त जमानत दी। आरोपी अब चंद्रपुर के दारुल ऊलूम शाही में रहेंगे। उन्हें हर सोमवार को चंद्रपुर पुलिस में रिपोर्ट करना होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी NIRF की रैंकिंग में पिछड़ा, 200 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में कोई रैंक नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के हाईप्रोफाइल पार्टी से घूम रहा कोरोना, तलाश में जुटा प्रशासन
दैनिक भास्कर हिंदी: 24 घंटे में नागपुर से ठाणे पहुंचे वेंटीलेटर, पार्सल सेवा से रेलवे ने पहुंचाया
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के 211 नदी व नाले साफ, कई नालेे अभी भी दुर्दशा में
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हॉस्टल में जाकर विद्यार्थियों ने लिए अपने दस्तावेज