- Home
- /
- स्कूल में गिरी बाथरूम की दीवार, 9...
स्कूल में गिरी बाथरूम की दीवार, 9 साल के बच्चे की मौत

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलामीटर दूर एक प्राथमिक स्कूल के बाथरूम की दीवार ढह जाने के कारण एक 9 वर्षीय छात्र की दबकर मौत हो गई। इस हादसे में मासूम बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि जैसे दीवार भरभरा कर गिरी वैसे ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई, मगर इस दौरान बालक को बचाने के लिए मदद का कोई मौका ही नहीं मिल पाया।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला थाना रामपायली के ग्राम कोथुरना का है। यहां ग्राम के प्राइमरी स्कूल में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे प्राइमरी स्कूल की कक्षा तीसरी में पढ़ने वाला छात्र जब बाथरूम गया था, तभी बाथरूम की एक दीवार ढह गई। इस घटना में इस 9 वर्षीय मासूम की दीवार के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बालक की मां अपने बच्चे के साथ उसके नाना के घर ही रहती थी। महिला का उसके पति से तलाक हो चुका है। उसका नाना दामाजी बाजरे ग्राम कोथुरना का रहने वाला है।
Created On :   1 March 2018 1:41 PM IST