महाराष्ट्र में रबी फसल की 91 प्रतिशत बुवाई पूरी, औरंगाबाद और नाशिक में बना रिकॉर्ड 

91 percent farming complete of rabi crop in maharashtra
महाराष्ट्र में रबी फसल की 91 प्रतिशत बुवाई पूरी, औरंगाबाद और नाशिक में बना रिकॉर्ड 
महाराष्ट्र में रबी फसल की 91 प्रतिशत बुवाई पूरी, औरंगाबाद और नाशिक में बना रिकॉर्ड 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में अब तक रबी की फसलों की बुवाई 49.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। राज्य भर में रबी की फसलों का क्षेत्र 54.75 लाख हेक्टेयर है। मतलब, फिलहाल रबी की बुवाई 91 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। प्रदेश सरकार के कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष सबसे अधिक औरंगाबाद विभाग और नाशिक विभाग में 108 प्रतिशत रिकॉर्ड बुवाई हुई है। लातूर विभाग में 103 प्रतिशत, नागपुर विभाग में 91 प्रतिशत, अमरावती में 103, कोल्हापुर विभाग में 86 प्रतिशत, कोंकण विभाग में 102 प्रतिशत और पुणे विभाग में सबसे कम 71 प्रतिशत बुवाई हुई है।

17 लाख 58 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई
इस साल सबसे अधिक ज्वार की फसल की 17 लाख 58 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। जबकि गेहूं की बुवाई 8 लाख 95 हजार हेक्टेयर में की गई है। किसानों ने मक्का की बुवाई 1 लाख 99 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में की है। वहीं सूरजमुखी को 6 हजार 992 हेक्टेयर और अलसी की बुवाई 10 हजार 215 हेक्टेयर में हो पाई है।

ये भी पढ़ें : एमपी के विधायक हेमंत कटारे मामले की जांच CBI या हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज से करने की अपील

औरंगाबाद विभाग में 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई

कृषि विभाग के मुताबिक औरंगाबाद विभाग में 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। संभाग में रबी की फसल का क्षेत्र 6.46 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है। लातूर विभाग में 11.54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है लेकिन क्षमता से अधिक 11.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। अमरावती विभाग में रबी की फसल का क्षेत्र 5.59 लाख हेक्टेयर है। लेकिन यहां पर 5.78 लाख क्षेत्र में फसलों की बुवाई हुई है। जबकि नागपुर विभाग में 4.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से 3.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसलों की बुवाई हुई है। नाशिक विभाग में 4.34 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है। जबकि इस विभाग में बुवाई क्षेत्र 4.03 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है।

Created On :   4 Feb 2018 7:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story