- पंजाब ने मैच जीता, राजस्थान ने दिल...काम नहीं आया सैमसन का शतक
- महिला मित्र की हत्या कर पुरुष ने खुद को गोली से उड़ाया, बंद कार में मिले दोनों के शव
- यूरोप में दस लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
- अमरनाथ यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से, अब तक 20 हजार यात्री करा चुके हैं पंजीकरण
- बड़ा सौदा: माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस का 16 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया
एक दिन में 91 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, पाजिटिव जवानों की संख्या 2416 हुई

डिजिटल डेस्क, पुणे ।महाराष्ट्र पुलिस के जवान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं। राज्य में एक साथ 91 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस बीमारी से संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 2416 हो गई है। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1421 है। 26 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के अुनसार 22 मार्च से 31 मई की लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट हुई। 86 घायल हुए हैं। इन अपराधों के लिए 835 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आपातकालीन नंबर पर कोविड-19 से संबंधित कुल 98461 कॉल प्राप्त हुई।
कोरोना के डर से सोलापुर के उपमहापौर को पुलिस ने छोड़ा
पुणे में एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचने के मामले में पुणे पुलिस ने सोलापुर के उपमहापौर राजेश काले को हिरासत में लिया था। लेकिन जांच के दौरान उसके खांसने व छींकने पर पुलिस ने जांच के लिए फिर से हाजिर रहने का नोटिस जारी कर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार पुणे के पिंपले निलख परिसर में एक फ्लैट उपमहापौर काले द्वारा कई लोगों को बेचे जाने की सांगवी पुलिस थाने में शिकायत की गई थी। इस पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच के लिए शुक्रवार को पुलिस ने काले को सोलापुर से हिरासत में लिया और देर रात पुणे लाया गया। यहां उसकी चिकित्सा जांच की गई। उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था। शनिवार को पूछताछ के दौरान वह खांसने और छींकने लगा। कोरोना के लक्षण समझकर पुलिस ने उसे फिर से जांच के लिए हाजिर रहने का नोटिस जारी कर छोड़ भी दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।