96 लोगों का आवास का सपना जल्द होगा पूरा

96 peoples dream of housing will be fulfilled soon
96 लोगों का आवास का सपना जल्द होगा पूरा
निर्माणकार्य अंतिम चरण में   96 लोगों का आवास का सपना जल्द होगा पूरा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा अंतर्गत आनेवाले मौजा म्हसला व नवसारी स्थित निर्माणाधिन घरकुल का काम फिलहाल अंतिम चरण में है और जल्द ही यह आवास लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे। जिससे मनपा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में घरकुल हासिल करने के लिए आवेदन करने के लिए 96 लोगों का सपना जल्द ही पूर्ण होगा। जानकारी के मुताबिक म्हसला में सर्वे नंबर 21 फ में 60 घरकुलो का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। यह आवास एक वर्ष पूर्व ही लाभार्थियों को वितरित किए गए थे। इसी क्षेत्र में सर्वे नंबर 22 में 96 आवास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है आैर जल्द ही वह वितरित किए जाएगे। इस तरह की सूचना निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने संबंधितों को दी है। यह निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण होंगे आैर लाभार्थियों को अपने हक का आवास प्राप्त होगा। इस तरह का विश्वास निगमायुक्त ने व्यक्त किया है।

Created On :   25 Jun 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story