कपास के प्रतिबंधित बीज के 98 पैकेट बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

98 packets of banned cotton seed recovered, 6 accused arrested
कपास के प्रतिबंधित बीज के 98 पैकेट बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार
कपास के प्रतिबंधित बीज के 98 पैकेट बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पुलिस ने कपास के 98 पैकेट प्रतिबंधित बीज बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पेट्रोलिंग गश्त पर तैनात हवलदार अजय चौधरी तथा नीलकंठ कटोरे ने संदिग्ध 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 98 कपास के पैकेट, पांच मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल इस प्रकार कुल मिलाकर दो लाख सत्तर हजार रुपए  का माल जब्त किया है। चोरी-छिपे बाजार में मिल रहे एचबीटी थ्री कपास बीज का ये लेन-देन कर रहे थे।  

6 आरोपी गिरफ्तार, दो लाख 70 हजार का माल जब्त
गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक नंदू पुरी (21), कार्तिक गंगाधर तिमांडे (21), अंकित ज्ञानेश्वर ढेकन (23) प्रथमेश ज्ञानेश्वर उकुंडे (22), साहिल जयंत लांडे (19) बेला निवासी तथा दिलीप शेषराव हिवरकर (50) पिपरा निवासी को रंगेहाथ पकड़ा गया है। कृषि अधिकारी नागरगोजे की शिकायत पर बेला पुलिस स्टेशन के थानेदार पंकज वाघोडे ने धारा 420 के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज वाघोडे के साथ उपनिरीक्षक राहुल टींगने, हवलदार अजय चौधरी, कुणाल ठाकुर, प्रमोद डोंगरे, वसंत नागरे, पद्माकर विधाते, नीलकंठ कटोरे, मनोज मेंदुले ने की। 
 

Created On :   26 May 2021 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story